Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

LLC Masters: गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी होंगे आमने सामने, पठान और शोएब अख्तर भी दिखाएंगे जलवा, जानें कहां देखें लाइव

LLC Masters Live Streaming In India: लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स सीरीज में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी मैच भारत में लाइव प्रसारित किए होंगे.

LLC Masters: गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी होंगे आमने सामने, पठान और शोएब अख्तर भी दिखाएंगे जलवा, जानें कहां दे��खें लाइव

llc masters live streaming india maharajas vs asia lions where to watch live in india gambhir afridi pathan

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स (Legends League Cricket Masters) के सीरीज में आज एशिया लायंस (Asia Lions) का सामना इंडिया महाराजा (India Maharajas) से होगा. दोनों टीमें दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई है. इंडिया महाराजा की कमान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) संभाल रहे हैं तो उनका साथ देने के लिए सुरेश रैना (Suresh Raina), रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान, हरभरजन सिंह और एस श्रीसंत जैसे खिलाड़ी भी मैदान पर उतरेंगे. दूसरी ओर एशिया लायंस की कमान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के हाथों में हैं. 

ये भी पढ़ें: खतरनाक गेंदबाजों के आगे अकेले डटा रहा 8वें नंबर का ये बल्लेबाज, 8 चौके और 4 छक्के लगाकर जीता दिल

एशिया लायंस की टीम भी स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है, जिसमें शोएब अख्तर, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, मुथैया मुरलीधरन और सोहेल तनवीर जैसे दिग्गजों की फौज है. इस महामुकाबले को आप भारत में लाइव देख सकते हैं. ये मैच दोहा के वेस्ट इंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत में इस रात 8 बजे से लाइव देखा जा सकता है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है. जबकि फैनकोड पर भी इस मुकबाले को लाइव देखा जा सकता है. 

इंडिया महाराजा की पूरी टीम

गौतम गंभीर (कप्तान), मुरली विजय, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, अशोक डिंडा, प्रवीण कुमार, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, प्रवीण तांबे, मनविंदर बिस्ला, परविंदर अवाना और स्टुअर्ट बिन्नी.

एशिया लायंस की पूरी टीम

तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा (विकेट कीपर), पारस खड़का, मिस्बाह-उल-हक, असगर अफगान, शाहिद अफरीदी (कप्तान), थिसारा परेरा, अब्दुर रज्जाक, मुथैया मुरलीधरन, दिलहारा फर्नांडो, सोहेल तनवीर, शोएब अख्तर और राजिन सालेह.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement