Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

BAC 2022: PV Sindhu ने क्वार्टरफाइनल में चीन की He Bing Jiao को धोया, सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री 

PV Sindhu एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के सिंग्ल्स ईवेंट में एकमात्र भारतीय बची हैं. 

Latest News
BAC 2022: PV Sindhu ने क्वार्टरफाइनल में चीन की He Bing Jiao को धोया, सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री 

पीवी सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने चीन की ही बिंगजियाओ को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री ली. सिंधु ने बिंगजियाओ को 21-9, 13-21, 21-19 से हराया. सिंधु एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के सिंग्ल्स ईवेंट में एकमात्र भारतीय बची हैं. 

शानदार शुरुआत की 
दो बार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शानदार शुरुआत की. सिंधु ने पहले सेट में बिंगजियाओ पर पूरी तरह से भारी पड़ीं. आखिरकार उन्होंने 21-9 से पहला सेट जीत लिया. सिंधु के प्रहार के आगे बिंगजियाओ हिल भी नहीं पाईं. 

वहीं दूसरे सेट में कांटे का मुकाबला देखने को मिला. बिंगजियाओ ने शानदार वापसी की और 8-8 से स्कोर बराबरी के बाद आगे निकलती चली गईं. बिंगजियाओ 19-12 से आगे निकल गईं फिर यह सेट उन्होंने 21-13 से जीत लिया. 

यह भी पढ़ें: All England Finals: फाइनल में चूके लक्ष्य सेन, वर्ल्ड नंबर 1 Viktor Axelsen ने हराया 

तीसरे सेट में कांटे का मुकाबला 
तीसरे सेट में सिंधु ने बिंगजियाओ को कोई मौका नहीं दिया. 2-2 के बराबर होने के बाद सिंधु ने 6-2 से बढ़त बना ली. इसके बाद वह नहीं रुकीं और बड़ी बढ़त बना ली लेकिन बिंगजियाओ ने वापसी कर मुकाबले को कांटे का बना दिया. आखिरकार सिंधु से 21-19, से तीसरा सेट जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. 

यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं साइना नेहवाल को 35 मिनट में शिकस्त देने वाली Malvika Bansod?  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement