Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ross Taylor ने सचिन तेंदुलकर को दिया हिंदी में रिप्लाई, क्रिकेट फैंस से लूट ली वाहवाही  

टेलर के विदाई मैच के बाद प्रशंसकों और टीम के साथियों ने उनके लिए शुभकामनाओं के कई मैसेज भेजे.

Latest News
Ross Taylor ने सचिन तेंदुलकर को दिया हिंदी में रिप्लाई, क्रिकेट फैंस से लूट ली वाहवाही  

सचिन ने लिखा, आपके खिलाफ खेलना शानदार रहा. 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने नीदरलैंड के खिलाफ अपना विदाई मैच खेला. 4 अप्रैल को खेले गया वनडे मैच रॉय टेलर का आखिरी मैच था. इस मैच में वह केवल 14 रन ही बना सके लेकिन न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन पारियां खेलकर क्रिकेट के गलियारों में खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

टेलर के विदाई मैच के बाद प्रशंसकों और टीम के साथियों ने उनके लिए बधाई और शुभकामनाओं के कई मैसेज भेजे. इसी कड़ी में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी रॉस टेलर को ट्विटर के जरिए मैसेज भेजा. 

The story of 315: इस बस में ऐसा क्या था कि सचिन तेंदुलकर को शेयर करनी पड़ी स्टोरी, देखें Video

सचिन ने लिखा, रॉस आप खेल के एक महान राजदूत रहे हैं! आपके खिलाफ खेलना शानदार रहा. जिस तरह से आपने वर्षों से खुद को ढालने के लिए खुद को तैयार किया है, वह क्रिकेटर बनने के इच्छुक सभी छोटे बच्चों के लिए एक प्रेरणा है. शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई. 

इसके बाद टेलर के जवाब ने महफिल लूटने का काम किया. टेलर ने लिखा, शुक्रिया सचिन भाई, आपकी रि​कग्नीशन के लिए. मेरे पसंदीदा खिलाड़ी से यह संदेश प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है.

टेलर ने 236 एकदिवसीय मैचों में 8,607 रन बनाए हैं. उन्होंने 112 टेस्ट में 7,683 रन और 102 टी 20 में 1,909 रन बनाए हैं. टेलर को नीदरलैंड्स की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला. जब हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में राष्ट्रगान के लिए टीमों की कतार लगी तो वह भी अपने आंसू नहीं रोक सके. 

Chahal के शोषण की एक और कहानी, एंड्रयू साइमंड्स और जेम्स फ्रैंकलिन ने बांध दिए थे हाथ-पैर 

DNA Indiaस्पोर्ट्स

The story of 315: इस बस में ऐसा क्या था कि सचिन तेंदुलकर को शेयर करनी पड़ी स्टोरी, देखें Video

शुक्रवार को Tendulkar ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया.

Pushpendra Sharma | Updated: Apr 08, 2022, 10:41 PM IST

The story of 315: इस बस में ऐसा क्या था कि सचिन तेंदुलकर को शेयर करनी पड़ी स्टोरी, देखें Video

डीएनए हिंदी: दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कहानी युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती है. तेंदुलकर ने अपनी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति जुनून से वो मुकाम हासिल किया जिसका ख्वाब कई क्रिकेटर देखते हैं. शुक्रवार को तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मुंबई में एक युवा क्रिकेटर होने के अपने दिनों की कहानी सुनाई. वीडियो में तेंदुलकर को बेस्ट बस नंबर 315 के बगल में खड़ा देखा जा सकता है. सचिन इस बस के जरिए शिवाजी पार्क पहुंचने थे. यहां वह अपने कोच रमाकांत आचरेकर के संरक्षण में अभ्यास करते. 

सचिन ने इस वीडियो में कहा, बहुत सालों बाद 315 बस का नंबर देखा है. यह बांद्रा और शिवाजी पार्क के बीच चलती थी. जहां जाकर अभ्यास करने के लिए मैं बेहद उत्साहित रहता था. अभ्यास के बाद मैं जब थक जाता तो इसी बस की आखिरी सीट खाली रहने की उम्मीद करता और जब यह खाली मिलती तो खिड़की पर सिर रखकर सो जाता. इससे मुझे ठंडी ​हवा मिलती रहती. 

Chahal के शोषण की एक और कहानी, एंड्रयू साइमंड्स और जेम्स फ्रैंकलिन ने बांध दिए थे हाथ-पैर 

सचिन ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, ऐसे दिन थे जब मैं सो जाता था और अपने बस स्टॉप को याद करता था लेकिन यह बहुत मजेदार था. तेंदुलकर ने क्रिकेट से सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया था. सचिन वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले अब तक के एकमात्र क्रिकेटर भी हैं. 

वो कौनसा मैच था जिसके बाद खिलाड़ी ने Yuzvendra Chahal को बालकनी से लटका दिया? 

सहवाग ने Yuzvendra से कहा- उस खिलाड़ी का नाम बताओ, जिसने तुम्हें बालकनी से लटकाया 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement