Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अब इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन भी नहीं है इस लिस्ट में शामिल, चेक करें

WhatsApp 31 दिसंबर से कुछ स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा. अगर आप पुराना मोबाइल चला रहे हैं तो आपके लिए ये बुरी खबर है. देखें लिस्ट.

अब  इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन भी नहीं है इस लिस्ट में शामिल, चेक करें

Whatsapp

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मैसेजिंग ऐप WhatsApp 31 दिसंबर से एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. WhatsApp के इस फैसले से पूराने स्मार्टफोन यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है. Gizchina की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple, Samusung, Huawei समेत कई बड़े ब्रांड्स के 49 स्मार्टफोन में WhatsApp अपनी सर्विस बंद करने जा रहा है. अगर आपका फोन अपडेटेड नहीं है तो मैसेजिंग ऐप आपके फोन में सपोर्ट नहीं करेगा.

भारत के लिए अच्छी बात ये है कि इस लिस्ट में ज्यादातर स्मार्टफोन वही हैं, जिनकी एंट्री ही भारत में नहीं हुई है. इसलिए भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स निश्चिंत रहें. हम आपको बता रहे हैं कि कौन से ऐसे स्मार्टफोन ऐसे हैं, जिनके लिए WhatsApp अपनी सर्विस बंद करने जा रहा है.

आपके शहर में कब लॉन्च होगी Jio की 5G Service, मिनटों में ऐसे पता करें पूरी जानकारी

कौन-कौन से स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp?

आईफोन 5, आईफोन 5सी, आर्कोस 53 प्लेटिनम, ग्रैंड एस फ्लेक्स जेडटीई, ग्रैंड एक्स क्वाड वी987 जेडटीई, एचटीसी डिजायर 500, हुआवेई एसेंड डीएम हुआवेई एसेंड डी1, हुआवेई एसेंड डी2, हुआवेई एसेंड जी740, हुआवेई एसेंड मेट, हुआवेई एसेंड पी1, क्वाड एक्सएल , लेनोवो A820 में अब WhatsApp नहीं चलेगा. 

4 जनवरी को आ रहा है OnePlus 11, देखें कैसा होगा डिजाइन और कितनी होगी कीमत

WhatsApp अब  LG Enact, LG Lucid 2, LG Optimus 4X HD, LG Optimus F3, LG Optimus F3Q, LG Optimus F5, LG Optimus F6, LG Optimus F7, LG Optimus L2 II, LG Optimus L3 II, LG Optimus L3 II डुअल फोन में अपनी सर्विस बंद कर रहा है.

इन स्मार्टफोन्स में भी नहीं चलेगा WhatsApp

एलजी ऑप्टिमस एल4 II, एलजी ऑप्टिमस एल4 II डुअल, एलजी ऑप्टिमस एल5, एलजी ऑप्टिमस एल5 डुअल, एलजी ऑप्टिमस एल5 II, एलजी ऑप्टिमस एल7, एलजी ऑप्टिमस एल7 II, एलजी ऑप्टिमस एल7 II डुअल, एलजी ऑप्टिमस नाइट्रो एचडी, मेमो जेडटीई वी956 , सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2, सैमसंग गैलेक्सी कोर, सैमसंग गैलेक्सी एस2, सैमसंग गैलेक्सी एस3 मिनी, सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड II, सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2, सोनी एक्सपीरिया आर्क एस, सोनी एक्सपीरिया मिरो, सोनी एक्सपीरिया नियो एल, विको सिंक पांच, विको डार्कनाइट जेडटी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर.  और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement