Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Railway ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट खत्म कर कितने रुपये कमाए? RTI में हुआ खुलासा 

Railway ने वरिष्ठ नागरिक यात्रियों से प्राप्त कुल राजस्व ₹3,464 करोड़ है, जिसमें रियायत के निलंबन के कारण अर्जित अतिरिक्त ₹1,500 करोड़ शामिल हैं.

Railway ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट खत्म कर कितने रुपये कमाए? RTI में हुआ खुलासा 

Image Credit- Twitter/RailMinIndia

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Indian Railway ने मार्च 2020 में कोरोना काल की शुरुआत के बाद से वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट खत्म कर दी थी. तब से अब तक भारतीय रेल ने दो वर्षों में वरिष्ठ नागरिक यात्रियों से 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है.RTI के तहत पूछे गए सवाल के जवाब से यह जानकारी मिली.

मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौर द्वारा दायर RTI के सवाल के जवाब में रेलवे ने कहा कि 20 मार्च, 2020 और 31 मार्च, 2022 के बीच रेलवे ने 7.31 करोड़ वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को रियायतें नहीं दीं. इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 4.46 करोड़ पुरुष, 58 से अधिक आयु की 2.84 करोड़ महिलाएं और 8,310 ट्रांसजेंडर लोग शामिल हैं.

पढ़ें- Indian Railways ने छह साल में 72,000 ‘गैर-जरूरी’ पदों को किया खत्म

RTI से मिले जवाब के अनुसार, इस अवधि के दौरान वरिष्ठ नागरिक यात्रियों से प्राप्त कुल राजस्व 3,464 करोड़ रुपये है, जिसमें रियायत के निलंबन के कारण अर्जित अतिरिक्त 1,500 करोड़ रुपये शामिल हैं. वरिष्ठ नागरिकों से कुल राजस्व में लिंगवार राजस्व पर RTI के उत्तर में कहा गया है कि पुरुष यात्रियों से 2,082 करोड़ रुपये, महिला यात्रियों से 1,381 करोड़ रुपये और ट्रांसजेंडर से 45.58 लाख रुपये राजस्व मिला.

पढ़ें- Indian Railway: तेज रफ्तार से आ रही थी ट्रेन अचानक ट्रैक पर आ गया हाथी, फिर जो हुआ सोच नहीं सकते

महिला वरिष्ठ नागरिक यात्री 50 प्रतिशत रियायत के लिए पात्र होते हैं, जबकि पुरुष और ट्रांसजेंडर सभी वर्गों में 40 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं. एक महिला के लिए रियायत का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 58 है, जबकि एक पुरुष के लिए यह 60 वर्ष है. देश के कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आने के बाद मार्च 2020 से जिन रियायतों को रोक दिया गया था, वे आज तक निलंबित हैं.

पढ़ें- Indian Railways: 100 स्टेशनों पर शुरू हुई ये बेहतरीन सुविधा, यात्रियों को मिलेंगी ज्यादा सहूलियतें

आपको बता दें कि वर्ष 2020 में और 2021 में कुछ समय तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहीं, लेकिन अब सेवाओं के सामान्य होते ही रियायतों की मांग उठने लगी है. पिछले दो दशकों में रेलवे की रियायतें बहुत चर्चा का विषय रही हैं, जिसमें कई समितियों ने उन्हें वापस लेने की सिफारिश की है. इसका नतीजा यह हुआ कि जुलाई 2016 में रेलवे ने बुजुर्गों के लिए रियायत को वैकल्पिक बना दिया.

पढ़ें- TT भी नहीं चेक कर सकता ट‍िकट, Indian Railways में आरामदायक सफर चाहते हैं तो जान लें ये नियम

विभिन्न प्रकार के यात्रियों को दी जाने वाली लगभग 53 प्रकार की रियायतों के कारण रेलवे पर हर साल लगभग 2,000 करोड़ रुपये का भारी बोझ पड़ता है. वरिष्ठ नागरिक रियायत रेलवे द्वारा दी गई कुल छूट का लगभग 80 प्रतिशत है. इससे पहले रेलवे ने लोगों को अपने वरिष्ठ नागरिक रियायतों को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की थी, लेकिन यह सफल नहीं हुआ.

पढ़ें- Mother's Day पर Indian Railway ने दिया खास तोहफा, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

दरअसल, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ नागरिक यात्रियों की ‘गिव इट अप’ योजना की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक नहीं थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 4.41 करोड़ वरिष्ठ नागरिक यात्रियों में से 7.53 लाख (1.7 फीसदी) ने 50 फीसदी रियायत छोड़ने का विकल्प चुना और 10.9 लाख (2.47 फीसदी) ने 100 फीसदी रियायत छोड़ दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement