Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

1 April से बदल जाएगा Post Office का यह नियम, इन खातों से निकाला कैश तो नहीं मिलेगा ब्याज

पोस्ट ऑफिस के नए नियमों के अनुसार कुछ खास योजनाओं को अपने बचत खाते लिंक करना होगा वरना कैश निकालने पर ब्याज नहीं मिलेगा.

1 April  से बदल जाएगा Post Office का यह नियम, इन खातों से निकाला कैश तो नहीं मिलेगा ब्याज
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: वित्तीय बजट 20222-23 (Budget-2022-23) में देश के आम आदमी की बचत से लेकर खर्च तक पर विभिन्न तरह के टैक्स लगाए जा रहे हैं. एक अप्रैल से इससे जुड़े कई नियम लागू किए जाएंगे. वही एक नया नियम डाकघर (Post Office) से भी जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक अब डाकघर में कैश रखने पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा. इसके तहत MISS और SCSS के खाताधारकों को झटका लगा है. यदि आप कमाए गए पैसों को ब्याज के रूप में निकाल रहे हैं तो फिर अब आप ऐसा नहीं ही कर पाएंगे इस ब्याज को खत्म कर दिया गया है. 

डाक विभाग ने जारी किया है सर्कुलर

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार के 2022-23 के बजट में MIS, SCSS और टाइम डिपॉजिट खातों में मासिक, त्रैमासिक, वार्षिक ब्याज जमा करने के लिए सेविंग अकाउंट के इस्तेमाल को आवश्यक कर दिया गया है. इस मामले में डाक विभाग ने एक नया सर्कुलर जारी किया है इसके अनुसार एमआईएस/एससीएसएस/टीडी खातों पर ब्याज केवल खाताधारक के पीओ बचत खाते या बैंक खाते में 01.04.2022 से जमा किया जाएगा.

इस सर्कुलर के अनुसार यदि कोई खाताधारक 31.03.2022 तक अपने बचत खाते को एमआईएस/एससीएसएस/टीडी खातों से लिंक करने में सक्षम नहीं है और एमआईएस/एससीएसएस/टीडी विविध कार्यालय खातों में ब्याज जमा किया जाता है तो बकाया ब्याज का भुगतान केवल क्रेडिट के माध्यम से किया जाना चाहिए पीओ बचत खाते में या चेक द्वारा. एमआईएस/एससीएसएस/टीडी विविध कार्यालय खाते से नकद में ब्याज भुगतान की अनुमति 01.04.2022 से नहीं होगी.

 

 जिस बुर्के वाली महिला ने CRPF बंकर पर फेंका था ग्रेनेड, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कर ली उसकी पहचान

क्या होंगे बड़े फायदे

योजनाओं को खाते से लिंक करने के फायदे की बात करें तो अगर एमआईएस/एससीएसएस/टीडी खातों से सीधे ब्याज की निकासी नहीं की जाती है तो बचत खाते में जमा किए गए ब्याज पर अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. इसके अलावा लिंक होने के बाद डाकघर में आए बिना ब्याज का पैसा निकाला जा सकता है. वहीं फॉर्म भरने की लंबी प्रोसेस से भी बचा जा सकता है और आरडी खातों में ब्याज राशि के स्वचालित क्रेडिट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. 

Delhi: जनपथ में तेज रफ्तार SUV ने राह चलते शख्स को कुचला, ड्राइवर फरार

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement