Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

एक साल में लाख रुपए के निवेश से करोड़पति बने इनवेस्टर्स, Multibagger बन गया स्टॉक

एक साल में 1 लाख का निवेश करने वाले लोगों को Simplex Papers नाम के Stock ने करोड़ पति बना दिया है. कंपनी का प्रदर्शन अभी भी चढ़ाव की ओर है.

Latest News
एक साल में लाख रुपए के निवेश से करोड़पति बने इनवेस्टर्स, Multibagger बन गया स्टॉक

सांकेतिक तस्वीर- डीएनए

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः Share Market के निवेश में आए दिन उतार चढ़ाव की स्थिति के बीच कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं  जो कि मार्केट की चकाचौंध से गायब होते हैं लेकिन बाद में सबसे बड़ी धमाका इन्हीं के द्वारा होता है. कल्पना कीजिए कि कोई 0.54 पैसे का कोई स्टॉक साल भर में आपको करोड़पति बना दे. ये सुनने में अजीब लगता है किन्तु ये धमाका Simplex Papers का नाम के स्टॉक ने किया है. इस Stock ने डेढ़ साल के अंतराल में ही अपने निवेशकों को करोड़ पति बना दिया है और इसने Multibegger का खिताब  प्राप्त कर लिया है. 

निवशकों को पहुंचाया फायदा 

Share Market  में लगातार हो रही उठा पटक के बीच कुछ ऐसे Stocks भी है जो कि अपने निवेशकों को अप्रत्याशित फायदा पहुंचा रहे हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण मल्टीबैगर बन चुके सिंप्लेक्स पेपर्स है. सिम्प्लेक्स पेपर्स Simplex Papers भी इसी तरह का एक Multibagger स्टॉक है, जिसकी कीमत पिछले डेढ़ साल में 106 गुना बढ़ गया है. आज की स्थिति में Simplex Papers के शेयर की कीमत 0.54 रुपये से बढ़कर 57.35 रुपये पर पहुंच चुकी हैं.

और पढ़ेंआपको करोड़पति बना सकता है ये पेड़, 15 लाख खर्च करने पर होगी 2 करोड़ की आमदनी

अचानक ऊपर चढ़ा स्टॉक

कंपनी के हालिया रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले सप्ताह के सभी 5 कारोबारी दिनों में कंपनी के स्टॉक पर 5% का अपर सर्किट लगा था. इन 5 ट्रेडिंग सेशन में Simplex Papers ने लगभग 21.50% का रिटर्न दिया है. अचानक हुई इस उठा-पठक से वजह से पिछले एक माह में निवेशकों की किस्मत बहुत तेजी से बदल गई है. इस अंतराल के दौरान शेयर के दाम 22.30 रुपये से बढ़कर 57.35 रुपये तक पहुंच गए हैं. इस दौरान इस स्टॉक में तकरीबन 155% का उछाल देखा गया.

1900 प्रतिशत का रिकॉर्ड

वहीं अब यदि इसके थोड़ा पहले की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमत 2.87 रुपये से बढ़कर 57.37 रुपये तक पहुंच गई. इस दौरान शेयरों की कीमत में 1900 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं अगर एक साल पहले की बात करें तो सिम्प्लेक्स शेयर (Simplex Papers) के एक शेयर की कीमत 0.84 रुपये .थी. वहीं अब इस स्टॉक कीमत अब 57.37 रुपये तक पर जा चुकी है. वहीं 31 जुलाई 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत महज 54 पैसे ही थी. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement