Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ग्रैमी अवाॅर्ड जीतने के बाद अब पीएम Narendra Modi से मिले Ricky Kej, किया इमोशनल पोस्ट

दो बार के ग्रैमी विजेता रिकी केज ने भी पीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा,

Latest News
ग्रैमी अवाॅर्ड जीतने के बाद अब पीएम Narendra Modi से मिले Ricky Kej, किया इमोशनल पोस्ट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः बीते दिनों रिक्की केज (Ricky Kej) दूसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards) अपने नाम करने को लेकर सुर्खियों में रहे थे. उन्हें 'डिवाइन टाइड्स' (Divine Tides) एल्बम के लिए बेस्ट न्यू एल्बम श्रेणी में ग्रैमी अवाॅर्ड से नवाजा गया था. रिक्की को इस सम्मान के बाद चारों तरफ से बधाइयां मिली थीं. वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बेंगलुरु के संगीतकार रिक्की केज (Ricky Kej) को अवाॅर्ड जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोमवार को रिक्की से मुलाकात भी की है.

रिक्की केज के साथ तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'आपसे मिलकर खुशी हुई @rickykej! संगीत के प्रति आपका जुनून और उत्साह और भी मजबूत होता जा रहा है. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं'.

ये भी पढ़ें- अपनी मां से ज्यादा इस महिला को खास मानती हैं Priyanka Chopra, फोटो शेयर कर बताई बचपन की बातें

दो बार के ग्रैमी विजेता रिक्की केज ने भी पीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'माननीय प्रधान मंत्री @Narendramodi जी, 7 साल पहले की हमारी मुलाकात को कभी नहीं भूलूंगा, जब मैंने पहला ग्रैमी अवाॅर्ड जीता था. आपने मुझे एक रास्ते पर रखा. आज फिर भारत के लिए दूसरा ग्रैमी जीतने पर आपका आशीर्वाद मिला. मैं यह अवाॅर्ड #AzadikaAmritMahotsav #IndiaAt75 को समर्पित करता हूं'.

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt- Ranbir Kapoor की शादी में दिल्ली से बुलाए गए शेफ, जानें- वेडिंग मेन्यू में होंगे कौन से खास पकवान?

वहीं, इससे पहले ग्रैमी अवॉर्ड जीतने को लेकर रिक्की ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि- यह जीत वास्तव में बहुत मायने रखती है क्योंकि मैं जो संगीत बनाता हूं वो उन क्षेत्रों के आसपास के वातावरण, स्थिरता और सकारात्मक सामाजिक प्रभाव के बारे में है. मैं पॉप संगीत और बॉलीवुड संगीत नहीं करता इसलिए मेरे लिए यह काफी कठिन रास्ता रहा है. इस तरह के पुरस्कार हमेशा आपको न केवल बड़ा और बेहतर संगीत करने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं बल्कि आपको विभिन्न मुद्दों के बारे में अपने विचारों को व्यक्त करने में सक्षम बनाते हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement