Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Foods For Memory: 30 के बाद याददाश्त बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स, कभी बूढ़ा नहीं होगा दिमाग

उम्र के साथ ही हमारी शरीर की शक्ति से लेकर दिमाग भी कमजोर होने लगता है, लेकिन आप इसमें बिल्कुल भी फर्क नहीं चाहते हैं तो खाने में शामिल करें ये फूड्स

Latest News
Foods For Memory: 30 के बाद याददाश्त बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स, कभी बूढ़ा नहीं होगा दिमाग
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Health Tips: उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते है. 30 साल के बाद शरीर और दिमाग में फर्क आता है. मेमोरी पॉवर (Memory Power) कमजोर होने लगती है, जो कि एक गंभीर समस्या है. ऐसे में खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं,  जिन्हें 30 साल की उम्र के बाद अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. इसके बाद आपकी उम्र तो बढ़ेगी, लेकिन दिमाग तेज (Mind Sharp) और याददाश्त नई जैसी बनी रहेगी. 

कॉफी 

मेमोरी पॉवर बढ़ाने के लिए कॉफी का सेवन कर सकते हैं. इसमें कैफीन मौजूद होता है, जो दिमाग को स्वस्थ (Brain Health) बनाता है. कॉफी के सेवन से मानसिक क्षमता और स्मरण शक्ति बढ़ती है. इसके सेवन करने से मूड और फोकस दोनों ही बढ़ता है. 

हल्दी  

हल्दी एक मसाला है जो हर भारतीय घर के किचन में मिल जाएगी. हल्दी शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती है. अगर आपको भी किसी चीज को याद करने में अधिक समय लगता है, तो हल्दी का नियमित सेवन शुरू कर दें. हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो याददाश्त को 30 साल के बाद भी तेज बनाए रखता है. 

ब्रॉकली

ब्रॉकली को खानपान में शामिल करना काफी सही माना जाता है. इसे ज्यादा लोकप्रिय सब्जियों में नहीं गिना जाता, लेकिन यह शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है. ब्रोकली में विटामिन-के भरपूर मात्रा में पायी जाती है. यह फैट सॉल्युबल विटामिन मेमोरी पॉवर को बढ़ाता है. 

संतरा

30 साल के बाद याददाश्त शक्ति कमजोर न हो इसके लिए अपनी डाइट में संतरे का सेवन शुरू करें. संतरे में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो मेमोरी, फोकस, अटेंशन को बढ़ाने में मदद करता है. 

कद्दू के बीज

कद्दू के बीज के फायदे है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, ये दिमाग को फ्री-रेडिकल डैमेज से बचाते हैं. कद्दू के बीज में जिंक, मैग्नीशियम,  आयरन, कॉपर होता है. यह याददाश्त शक्ति को बढ़ाने के लिए जरूरी है. इसका नियमित सेवन करना शरीर के लिए लाभकारी होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement