Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Government के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वॉरंट, जानिए क्या है मामला

Sanjay Nishad Arrest Warrant: साल 2015 के एक मामले में यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है. वह 10 अगस्त को कोर्ट के सामने पेश होंगे.

UP Government के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वॉरंट, जानिए क्या है मामला

संजय निषाद

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की एक स्थानीय अदालत ने प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. संजय निषाद 10 अगस्त को अदालत में पेश होंगे. गोरखपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) ने निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के प्रमुख डॉक्टर संजय निषाद के खिलाफ साल 2015 में आंदोलन के एक मामले में यह गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया है. 

अधिवक्ता सुशील साहनी ने बताया कि साल 2015 में निषाद आरक्षण को लेकर कसरवल में हुए आंदोलन में दर्ज मामले में सीजेएम की अदालत ने 4 अगस्त को प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया और यह 6 अगस्त को शाहपुर थाने को भेज दिया गया. हालांकि, संजय निषाद के अधिवक्ता सुरेंद्र निषाद ने वारंट को जमानती बताते हुए कहा कि संजय निषाद 10 अगस्त को अदालत के सामने पेश होंगे. निषाद पार्टी के मीडिया प्रभारी निक्की निषाद ने बताया कि फिलहाल संजय निषाद विशाखापत्तनम में हैं. 

यह भी पढ़ें- Eknath Shinde गुट के साथ ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, महाराष्ट्र के लिए 'मिशन 48' पर शुरू हुआ काम

2015 में हुआ था उग्र आंदोलन
गौरतलब है कि निषादों को आरक्षण देने की मांग को लेकर 2015 में हुए उग्र आंदोलन में संजय निषाद समेत 37 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. संजय निषाद (मामले में) की सुनवाई सीजेएम अदालत में चल रही है. इसे MP-MLA अदालत में ट्रांसफर किया जाना है. निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान निषाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे और ये मामले फर्जी हैं. 

यह भी पढ़ें- Spicejet ने यात्रियों के साथ फिर की बड़ी लापरवाही! मजबूरी में Tarmac पर पैदल चले यात्री

उन्होंने कहा कि पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटा था और पुलिस फायरिंग में पार्टी के एक सदस्य की कथित तौर पर मौत हो गई थी. निषाद पार्टी के पदाधिकारी राज्य सरकार से फर्जी मामले वापस लेने की मांग कर रहे हैं. 7 जून 2015 को निषाद पार्टी ने सरकारी नौकरियों में निषाद समुदाय के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र के कसरवल में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे लाइन को जाम कर दिया था और जब झड़प के दौरान विवाद बढ़ा तो पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 पुलिसकर्मी घायल हो गए. 

निषाद पार्टी के पास हैं छह विधायक
संजय निषाद और अन्य के खिलाफ दंगा, तोड़फोड़, आगजनी और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. निषाद पार्टी सत्तारूढ़ दल बीजेपी की सहयोगी है और उप्र विधानसभा में उसके छह विधायक हैं. इस बीच निषाद पार्टी की ओर से जारी एक बयान में संजय निषाद ने कहा कि आगामी 10 तारीख को माननीय न्यायालय के समक्ष मैं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखूंगा. मुझे न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है कि वह वर्ष 2015 में मेरे निषाद भाइयों के साथ की गई बर्बरता और तत्कालीन सपा सरकार द्वारा लादे गए फर्जी मुकदमों के मामले में न्याय करेगी.

यह भी पढ़ें- PSLV, GSLV और अब SSLV, जानिए क्या है इन तीनों में अंतर, क्यों अलग-अलग होते हैं लॉन्चिंग व्हीकल 

उन्होंने दावा किया कि मैं निषाद राज का सिपाही हूं, अपने समाज के हक-हकूक के लिए जीवन की अंतिम सांस तक लड़ने व जेल में रहने के लिए भी तैयार हूं. समाज के हक व अधिकार की लड़ाई को मैं सड़क और सदन के माध्यम से लगातार उठा रहा हूं और उठाता रहूंगा. निषाद ने कहा कि उनके विरोधियों और समाज के विभीषणों ने यह झूठा प्रचार किया की अदालत ने उनको गिरफ्तार कर पेश करने के लिए कहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement