Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Nirmala Sitharaman: 'डेटॉल से मुंह साफ कर दो भैया कांग्रेस वालों,' निर्मला सीतारमण ने कसा तंज, ठहाकों से गूंज उठा सदन

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों कांग्रेस पर हमलावर हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सरकार तेल बॉन्ड के पाप धो रही है.

Nirmala Sitharaman: 'डेटॉल से मुंह साफ कर दो भैया कांग्रेस वालों,' निर्मला सीतारमण ने कसा तंज, ठहाकों से गूंज उठा सदन

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. (फाइल फोटो-ANI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: लोकसभा में कांग्रेस इन दिनों वित्तमंत्री निर्माला सीतारमण के निशाने पर है. उन्होंने देश की मौजूदा खामियों को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहाराया. लोकसभा में जब कांग्रेस ने मौजूदा सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरा तो वित्तमंत्री का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि आप भ्रष्टाचार पर बोल रहे हैं, आपको डेटॉल से मुंह साफ कर लेना चाहिए. जैसे ही उन्होंने यह बयान दिया, पूरा सदन तालियों से गूंज उठा.  

निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, 'करप्शन के ऊपर आप. करप्शन पर आप, डेटॉल से मुंह साफ कर दो भैया, कांग्रेस वालों. करप्शन के ऊपर आप बात कर रहे हो. शर्म करो.'

तालियों से गूंज उठा सदन

निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर जिस अंदाज में तंज कसा, दूसरे साथी सांसद लोकसभा में हंस पड़े. उनका अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो गुरुवार का है. दरअसल यूपीए सरका के दोनों कार्यकाल के दौरान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे. कोल स्कैम से लेकर 2जी स्कैम तक, कांग्रेस भ्रष्टाचार के आरोपों से लागतार 10 साल जूझती रही. उन्होंने जब कांग्रेस पर तंज कसा तो सांसदों ने जमकर तालियां बजाईं.

Adani Hindenburg row: गौतम अडानी के FPO पर बोलीं निर्मला सीतारमण- FPO आते-जाते रहते हैं

कांग्रेस पर हमलावर हैं निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार भी कांग्रेस पर तंज कसा था. राज्यसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा था कि यूपीए सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों को तेल की कीमतें नहीं बढ़ाने पर हुए नुकसान के बदले तेल बॉन्ड जारी किए थे. ये बॉन्ड सब्सिडी थे जिनका भुगतान भविष्य की सरकारों द्वारा किया जाना था. कुल मिलाकर, 1.71 लाख करोड़ रुपये मूल्य के तेल बॉन्ड जारी किए गए और इस संबंध में ब्याज सहित 2.34 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है और 1.07 लाख करोड़ रुपये बाकी हैं जिनका अंतिम भुगतान 2025-26 में किया जाना है. 

लीथियम होता क्या है? खजाना मिल जाने से कैसे बदलेगी भारत की तकदीर, कहां होता है इस्तेमाल, जानिए सबकुछ

संसद में निर्मला सीतारमण के निशाने पर है कांग्रेस

निर्मला सीतारमण ने कहा, 'उनकी सरकार को बैंकों का पूंजीकरण करना पड़ा, क्योंकि उनकी बही-खाते 'जीजाजी' और अन्य मित्रों को उनकी साख का पता लगाए बिना ऋण देने के निर्देशों से कमजोर हो गई थी. आज, हमारे बैंक अपने दम पर खड़े हैं, वे अपने हिसाब से राशि जुटा सकते हैं. अगर मुझे उनके लिए पाप शब्द का उपयोग करने की अनुमति दी जाए. हम प्रायश्चित कर रहे हैं.' (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement