Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Maharashtra Politics: सत्ता गई तो कम होने लगी सूबे में शरद पवार की हनक, यहां भी लगा NCP को झटका

NCP चीफ शरद पवार की अध्यक्षता वाली महाराष्ट्र राज्य कुश्ती परिषद को कुछ दिन पहले भंग कर दिया गया था. उस वक्त ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि शिंदे-बीजेपी के गठजोड़ की वजह से यह फैसला लिया गया है.

Maharashtra Politics: सत्ता गई तो कम होने लगी सूबे में शरद पवार की हनक, यहां भी लगा NCP को झटका

एनसीपी चीफ शरद पवार. (फोटो-PTI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रामदास तडस (Ramdas Tadas) महाराष्ट्र राज्य कुश्ती परिषद के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. महाराष्ट्र राज्य कुश्ती परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 31 जुलाई को नागपुर में चुनाव होगा. जैसे ही काकासाहेब पवार और धवलसिंह मोहिते पाटिल ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली, यह चुनाव निर्विरोध हो गया. रामदास तडस वर्धा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. रामदास तडस पुराने पहलवान रहे हैं और खुद भी विदर्भ केसरी रह चुके हैं.

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) की अध्यक्षता वाली महाराष्ट्र राज्य कुश्ती परिषद को कुछ दिन पले भंग कर दिया गया था. उस समय यह भी चर्चा थी कि शिंदे-बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद राजनीतिक कारणों से यह फैसला लिया गया था.

विदेशी नेता सिर्फ गुजरात ही क्यों जाते हैं? शरद पवार ने उठाए Modi सरकार पर सवाल

खत्म होने लगा शरद पवार का दबदबा

शरद पवार के दबदबे वाली महाराष्ट्र राज्य कुश्ती परिषद को सत्ता में लेने की बीजेपी की कोशिश कामयाबी की तस्वीर है. काकासाहेब पवार सचिव होंगे, जबकि वैभव लांडगे उपाध्यक्ष होंगे. रामदास तडस महाराष्ट्र राज्य कुश्ती परिषद के उपाध्यक्ष का पद संभाले हैं. रामदास तडस खुद चार बार 'विदर्भ केसरी' रह चुके हैं. रामदास तडस को आज भी अक्सर कुश्ती के मैदान में उतरते देखा जाता है.

MNS नेताओं के मस्जिदों पर दिए गए बयान बिगाड़ सकते हैं राज्य का माहौल, क्यों बोले शरद पवार?

कौन हैं रामदास तडस?

रामदास तडस लगातार दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर वर्धा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. 2014 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सागर मेघे (Sagar Meghe) को दो लाख से ज्यादा वोट हासिल कर हराया था. वह 2019 में अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे. वह देवली नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement