Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

रिश्वत मांगने वालों के नाम बताओ, हम सबक सिखाएंगे- भगवंत मान

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार सभी विभागों की स्थिति में सुधार लाने के लिए बड़े स्तर पर यत्न कर रही है.

रिश्वत मांगने वालों के नाम बताओ, हम सबक सिखाएंगे- भगवंत मान

रिश्वत मांगने वालों के नाम बताओ, हम सबक सिखाएंगे- भगवंत मान

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पंजाब में सत्ता संभालने के बाद से मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार नए फैसले ले रहे हैं. उनका दावा है कि राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार काम कर रही है. गुरुवार को भगवंत मान ने राज्य से भ्रष्टचार खत्म करने की अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए पंजाब के लोगों से काम करवाने के बदले रिश्वत मांगने वालों के नाम बताने की अपील की. भगवंत मान ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट तत्वों के खिलाफ सरकार सख़्त से सख़्त एक्शन लेगी. 

लुधियाना के समराला में तहसील दफ़्तर और सुविधा केंद्र का औचक दौरा करने के मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अगर काम करवाने के बदले रिश्वत लेने की शिकायत सामने आती है तो उसके खिलाफ़ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने रिश्वत मांगने वालों की शिकायत करने के लिए भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन भी स्थापित की है और अब तक इस पर हासिल हुई शिकायतों के आधार पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ़ एक्शन भी किया जा चुका है.  
 
मुख्यमंत्री ने लोगों को मुखातिब होते हुए कहा, "मैं आपसे अपील करता हूं कि यदि कोई भी आपके पास से रिश्वत मांगता है तो तुरंत हमें बताओ. ऐसे रिश्वतखोरों के खिलाफ़ कार्यवाही करना हमारी जिम्मेदारी है. आपके सहयोग के साथ ही शासन को भ्रष्टाचार से मुकम्मल तौर पर मुक्त करना यकीनी बनाया जाएगा."
  
विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी विभागों की स्थिति में सुधार लाने के लिए बड़े स्तर पर यत्न कर रही है जिससे लोगों को प्रशासनिक सेवाएं हासिल करने में किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि 70 सालों की उलझी हुई व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है जिस कारण कुछ समय बाद बड़े सुधार देखने को मिलेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement