Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Weather Update: फरवरी आते ही कम होने लगी ठंड, तेज हवाएं कर रहीं परेशान

Weather News Today: दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी भारत में तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. हालांकि, ठंडी हवाओं की वजह से ठंड बनी हुई है.

Weather Update: फरवरी आते ही कम होने लगी ठंड, तेज हवाएं कर रहीं परेशान

Weather Update

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: जनवरी के आखिरी हफ्ते में ठंड बढ़ने से लगा था कि अभी और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. हालांकि, फरवरी आते ही ठंड लगातार कम होती जा रही है. कई राज्यों में कोहरा जरूर पड़ रहा है लेकिन ठंड उतनी ज्यादा नहीं है जितनी जनवरी के पहले और दूसरे हफ्ते में थी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहेगा. दूसरी तरफ, तेज और ठंडी हवाओं ने थोड़ी समस्या जरूर बढ़ा रखी है. यही कारण है कि धूप निकलने के बावजूद गर्मी का एहसास नहीं हो पा रहा है.

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हर साल जनवरी का महीना ठंडा होता जा रहा है. वहीं, फरवरी महीने के आते ही लोगों को ठंड से राहत मिल जाती है. अगर हम दिल्ली के आज के तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. आज दिल्ली में आसमान ज्यादातर साफ रहेगा और तेज हवाएं चलती रहेंगे. हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में जोशीमठ जैसा संकट, डोडा में कई घरों में आई दरारें, 19 परिवारों को किया गया शिफ्ट 

ठंड से कांप रहा है उत्तर भारत
पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को अधिकतर जगहों पर ठंड की स्थिति बरकरार रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में न्यूनतम तापमान क्रमश: पांच डिग्री सेल्सियस और छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में रात में 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि पटियाला और फिरोजपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.8 डिग्री सेल्सियस और 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, 'कश्मीरी पंडितों को भिखारी कहना ठीक नहीं' 

पड़ोसी हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड जारी है और यहां करनाल में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नारनौल में रात में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस जबकि भिवानी में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement