Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Congress Satyagraha: कांग्रेस ने स्मृति ईरानी को याद दिलाई 'महंगाई डायन' वाली बात, जानें गैस सिलेंडर पर क्या कह के घेरा

Rahul Gandhi Disqualification: राहुल गांधी की सांसदी छिनने के बाद बीजेपी पूरी पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ खड़ी हो गई है और सत्याग्रह करने उतर आई है.

Congress Satyagraha: कांग्रेस ने स्मृति ईरानी को याद दिलाई 'महंगाई डायन' वाली बात, जानें गैस सिलेंडर पर क्या कह के घेरा

Srinivas BV attacked Smriti Irani 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद से ही पूरी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस इसे बीजेपी की साजिश और लोकतंत्र की हत्या बता रही है. इस मामले में आज संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस ने सत्याग्रह किया है. इस दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी पर गैस सिलेंडर को लेकर हमला बोला और आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली. जिस पर बीजेपी ने विरोध दर्ज कराया है. 

राहुल गांधी के इस प्रकरण बीच कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर कहा,  "आज आप लोगों ने उसी ‘डायन’ महंगाई को ₹1100 LPG के रूप में ‘डार्लिंग’ बनाकर बैठाया हुआ है. आधा अधूरा नही पूरा बयान चलाओ,मैंने 2014 के पहले दिए जाने वाले आप लोगों के बयान को ही Quote किया है जो ₹400 LPG सिलिंडर वाली ‘महंगाई’ आप लोगों को ‘डायन’ नजर आती थी. अब क्या स्मृति को वहीं महंगाई डार्लिंग नजर आती है."

अमित मालवीय ने बोला श्रीनिवास पर हमला 

श्रीनिवास अपने बयान को लेकर बीजेपी भड़क गई है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर श्रीनिवास को निशाने पर लिया और कहा, "यह भद्दा, सेक्सिस्ट आदमी भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है. डार्लिंग बना कर बेडरूम में… एक महिला मंत्री का जिक्र करते हुए, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी को हराया, यह चर्चा का स्तर है. निराश कांग्रेस अप्रासंगिकता की राह पर चल रही है.

गूंगी बहरी हो गई स्मृति ईरानी

श्रीनिवास का कहना है कि बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को पहले महंगाई डायन लगती थी अब डार्लिंग लगती थी. उन्होंने कहा कि अब स्मृति गूंगी बहरी हो गई हैं. इस मामले बीजेपी कर्नाटक के ट्विटर अकाउंट से भी श्रीनिवास के बयान वाले वीडियो को ट्वीट उन पर हमला बोला है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement