Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ration Card: राशन कार्ड के नियमों में हुआ बदलाव, सरकार ने चावल का कोटा घटाया, जानें अब क‍ितना मिलेगा

तेलंगाना सरकार की नई व्यवस्था के तहत राशन कार्ड के हर लाभार्थी को अगले तीन महीने यानी जनवरी से मार्च तक 5 किलोग्राम चावल दिया जाएगा.

Ration Card: राशन कार्ड के नियमों में हुआ बदलाव, सरकार ने चावल का कोटा घटाया, जानें अब क‍ितना मिलेगा

Free Ration

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सरकार की फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme) से करोड़ों गरीब लोगों को फायदा मिलती है. लेकिन इसके नियमों में राज्य सरकारें बीच-बीच में बदलाव करती रहती हैं. इस बार तेलंगाना सरकार की ओर से फ्री राशन योजना के नियमों में बदलाव किया गया है. सरकार ने राशन में 1 किलो चावल कम कर दिया है. अब 6 की जगह 5 किलो चावल दिया जाएगा. दअरसल, राज्य सरकार ने बुधवार से राशन कार्ड रखने वाले लगभग 91.5 लाख परिवारों को फ्री चावल का वितरण शुरू कर दिया है.

राज्य सरकार की नई व्यवस्था के तहत राशन कार्ड के हर लाभार्थी को अगले तीन महीने यानी जनवरी से मार्च तक 5 किलोग्राम चावल दिया जाएगा. सरकार ने राशन में हर महीने एक किलो चावल की कटौती की है. इस नियम के तहत 6 किलो चावल की आपूर्ति अप्रैल महीने से शुरू की जाएगी

ये भी पढ़ें- दो बार हाथ पकड़ा, सेक्स को पूछा', भारतीय महिला का पाकिस्तानी दूतावास में यौन उत्पीड़न  

दिसंबर तक हर लाभार्थी को दिया गया 203 किलो चावल 
राज्‍य के नागरिक आपूर्ति मंत्री गंगुला कमलाकर ने बताया कि दिसंबर 2022 तक हर लाभार्थी को 203 किलो चावल दिया गया. दरअसल, मई 2021 से दिसंबर 2022 के दौरान 200 किलोग्राम चावल दिया जाना था लेकिन सॉफ्टवेयर में बदलाव के कारण लाभार्थियों को 3 किलो चावल ज्यादा मिल गया. अब इस घाटे की पूर्ती के लिए सरकार ने जनवरी से मार्च 2023 तक हर महीने एक किलो चावल कम देने का फैसला किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement