Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

बेरोजगारों के लिए खुशखबर, राजस्थान में निकलीं बंपर भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर के कुल 218 पद निकाले हैं. ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर 2021 तक चलेंगे.

Latest News
बेरोजगारों के लिए खुशखबर, राजस्थान में निकलीं बंपर भर्ती

jobs

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: राजस्थान में सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार का पिटारा खोल दिया है. यहां कॉलेज शिक्षा में लेक्चरर समेत एपीआरओ, ग्राम विकास अधिकारी, वीडीओ, पुलिस कांस्टेबल सहित अन्य भर्तियां निकाली गई हैं.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर के कुल 218 पद निकाले हैं. ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर 2021 तक चलेंगे. इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में मास्टर या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री के साथ स्टैटिक्स में एक साल का डिप्लोमा होना जरूरी होगा. आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2022 को 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी और परिवहन विभाग में मोटर वाहन एसआई के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 2 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए 31 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी की 3896 भर्ती के लिए एग्जाम डेट जारी की है. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 और 28 दिसंबर 2021 को कुल चार चरणों में होगा. राजस्थान में विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर की भर्ती परीक्षा तारीख भी घोषित हो चुकी है.

इसके साथ ही आरपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 337 पद निकाले हैं. ऑनलाइन आवेदन 22 दिसंबर 2021 तक किए जा सकेंगे. इसके लिए संबंधित ट्रेड में एमडी डिग्री होनी चाहिए.


वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि जल्द ही एक हजार लेक्चरर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने इस संबंध में अपनी स्वीकृति दे दी है.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement