Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Maharashtra: विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर क्यों जारी है राज्यपाल और उद्धव सरकार में तकरार?

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नहीं कराया जा सकता है.

Maharashtra: विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर क्यों जारी है राज्यपाल और उद्धव सरकार में तकरार?

भगत सिंह कोश्यारी और उद्धव ठाकरे.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के राज्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए मंजूरी देने से इनकार करने पर राज्य सरकार के साथ उनका टकराव और बढ़ गया है. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक राज भवन के एक अधिकारी ने मंगलवार को राज्य सरकार को सूचित किया है कि चुनाव कराने की तारीख तय नहीं की जा सकती क्योंकि यह मामला अदालत में विचाराधीन है.

दरअसल नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें महाराष्ट्र कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था. बीते साल फरवरी से ही यह पद रिक्त है.  शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार ने शुरुआत में भगत सिंह कोश्यारी से मांग की थी कि वह 9 मार्च को चुनाव कराने की अनुमति दें और बाद में विधानसभा के मौजूदा बजट पत्र के दौरान 16 मार्च को चुनाव कराने की अनुमति मांगी थी.

Uddhav Thackeray को BJP से गठबंधन का पछतावा, बोले- बर्बाद हुए पार्टी के 25 साल

क्यों चुनाव कराने की इजाजत नहीं दे राज्यपाल?

सूत्रों के मुताबिक राज्य के संसदीय मामलों के विभाग के प्रभारी सचिव को मंगलवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव ने सूचित किया कि चुनाव कराने की तारीख तय नहीं की जा सकती क्योंकि यह मामला अदालत के विचाराधीन है.

सत्ताधारी दल के निशाने पर भगत सिंह कोश्यारी

नाना पटोले ने मंगलवार को अध्यक्ष का चुनाव कराने की तारीख को मंजूरी देने में देरी के लिए कोश्यारी की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम तय कर लिया है और चुनाव की तारीख आने के बाद वह इसकी घोषणा करेगी. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच आए दिन अनबन की खबरें सामने आती रही हैं. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

और भी पढ़ें-
Maharashtra सरकार के बजट में क्या है खास, किन क्षेत्रों में दिया जाएगा ध्यान? जानें सबकुछ
गिरफ्तारी के बाद भी नवाब मलिक क्यों नहीं दे रहे मंत्री पद से इस्तीफा? BJP ने उद्धव सरकार से पूछा सवाल

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement