Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Harnaaz Sandhu ने Miss Universe बनने से पहले क्यों निकाली बिल्ली की आवाज?

Harnaaz Sandhu से स्टेज पर एक अजीब टास्क करवाया गया.

Harnaaz Sandhu ने Miss Universe बनने से पहले क्यों निकाली बिल्ली की आवाज?

मिस यूनीवर्स हरनाज़ संधू

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: साल 2021 का Miss Universe इवेंट भारतवासियों के लिए बेहद खास रहा. हर तरफ Harnaaz Sandhu का नाम छाया हुआ है और इसके साथ ही चर्चा में एक अजीब टास्क जो संधू से स्टेज पर करवाया गया.

शो के होस्ट स्टीव हार्वे ने विश्व स्तर के इस मंच पर संधू को जानवर की आवाज निकालने को कहा. स्टीव ने कहा, मैंने सुना है कि आप जानवरों की आवाज बहुत अच्छी निकालती हैं तो चलिए वो आवाज सुनाइए जिसकी नकल आप बेहतर करती हैं.

ये भी पढ़ें- इस सवाल का जवाब देकर Miss Universe बनीं Harnaaz Sandhu

इस पर संधू ने कहा, ओह माय गॉड, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मुझे विश्व स्तर के इस मंच पर कुछ ऐसा करना पड़ेगा. लेकिन मैं क्या करूं, मेरे पास कोई ऑप्शन भी नहीं है. 

संधू ने बताया कि उन्हें बिल्ली पसंद है इसलिए वह पूरी कोशिश करेंगी कि बिल्ली की आवाज की बढ़िया नकल कर पाएं. बिल्ली की आवाज निकालने से पहले संधू ने सभी को संभलने की चेतावनी दी और म्याऊ की आवाज निकाली.

ये भी पढ़ें-  Miss Universe 2021: जानें कौन हैं हरनाज़ संधू, जिनके सिर सजा है जीत का ताज

मंच पर तो यह एक हल्का मोमेंट था लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को यह कुछ खास पसंद नहीं आया. सभी का कहना था कि मिस इंडिया को इस तरह का टास्क क्यों दिया गया. उनके पास कहने को और भी बहुत कुछ था. साराक्षी राय ने लिखा, मिस इंडिया, स्टीव हार्वी के कहने पर म्याऊ कर रही हैं. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. संधू को भी अपने बारे में या अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिलना चाहिए था.

कहां हुआ था प्रतियोगिता का आयोजन

मिस यूनिवर्स का ये संस्करण इस बार इजराइल के इलियट में आयोजित किया गया. यहां अमेरिकी टीवी प्रेजेंटर स्टीव हार्वे इसे होस्ट करते नजर आए.

हरनाज संधू के साथ टॉप-10 की इस लिस्ट में भारत की हरनाज के साथ पोर्टेरिको, यूएसए, साउथ अफ्रीका, द बाहमास, फिलिपिन्स, फ्रांस, कोलंबिया और अरुबा जैसे देशों की कंटेस्टेंट शामिल थीं.

ये भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला थीं Miss Universe 2021 की जज, नमस्ते कहकर जीता लोगों का दिल

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement