Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Rajasthan: भीलवाड़ा के बाद हनुमानगढ़ में तनाव, छेड़छाड़ से रोकने पर VHP नेता की कर दी पिटाई

Vishwa Hindu Parishad के नेता पर हमले के बाद राजस्थान के हनुमानगढ़ में तनाव का माहौल बन गया है. फिलहाल छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

Rajasthan: भीलवाड़ा के बाद हनुमानगढ़ में तनाव, छेड़छाड़ से रोकने पर VHP नेता की कर दी पिटाई

हनुमानगढ़ में मारपीट के बाद फैला तनाव

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: राजस्थान में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा का दौर जारी है. बुधवार को भीलवाड़ा में हत्या के बाद अब हनुमानगढ़ में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता पर हमले के मामला सामने आया है. वीएचपी के नेता सतवीर सराहण को कुछ लोगों ने जमकर पीट दिया है. इस हमले से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी. अभी तक कुल छह आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है.  

हनुमानगढ़ जिले के नोहर में उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब नोहर के विश्व हिंदू परिषद नेता सतवीर सहारण को कुछ युवकों ने गंभीर रूप से पीटा, जिससे वह घायल हो गए. घायल अवस्था में सतवीर सराहण को हनुमानगढ़ के अस्पताल भेजा गया और फिर प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया. हमले में सतवीर सहारण के कुछ साथियों को भी चोटें आई हैं.

 यह भी पढ़ें- Bulldozer Row: दिल्ली में अगले हफ्ते एक हो जाएंगे तीनों निगम, क्या थमेगा मिशन बुलडोजर?

'छेड़छाड़ से रोका तो कर दिया हमला'
मामला हनुमानगढ़ के नोहर में मंदिर के सामने कुछ युवकों के बैठेने को लेकर था. बताया गया कि ये युवक वहां से आने-जाने वाली महिलाओ से छेड़छाड़ करते थे. इस पर जब सतवीर ने उन युवकों से पूछताछ की तो युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया. मामला बिगड़ गया और इन युवकों ने लोहे की रॉड से सतवीर के सिर पर हमला कर दिया. सिर पर चोट लगने की वजह से सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नोहर-रावतसर मार्ग पर जाम लगा दिया. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.

यह भी पढ़ें- Shiv Sena विधायक Ramesh Latke की हार्ट अटैक से मौत, दुबई में थे परिवार के साथ

हिरासत में लिए गए छह आरोपी
आक्रोशित लोगों ने मांग की कि जो भी आरोपी है उन्हें तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो वे यहां से नहीं हटेंगे. इस पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, सतवीर सराहण का बीकानेर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement