Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

वायरल: शादी में बचा खाना तो बहन ने जरूरतमंदों में बांटा, लोग कर रहे तारीफ

खाना बांटने वाली महिला का नाम पापिया कार है. अपने घर की शादी में बचे हुए खाने को उन्होंने जरूरतमंदों में बांटा.

वायरल: शादी में बचा खाना तो बहन ने जरूरतमंदों में बांटा, लोग कर रहे तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: वेडिंग सीजन और पार्टियों में खाने की सबसे ज्यादा बर्बादी होती है. लोग पार्टी के बाद बचे हुए खाने को कूड़ेदान में फेंक देते हैं. देश की एक बड़ी आबादी ऐसी है जो अच्छे खाने के लिए तरसती है. शादियों के सीजन में एक महिला ने एक ऐसी पहल की है जिसे लोगों को जरूर अपनाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल के एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह सज-धजकर जरूरतमंदों में खाना बांट रही है. दरअसल खाना बांटने की कहानी दिलचस्प है. पापिया कार नाम की एक महिला के घर में वेडिंग रिसेप्शन थी. पार्टी के बाद खाना बच गया था. लोग इससे पहले खाने को फेंकते महिला ने इसे गरीबों में बांटने का फैसला लिया. 

पापिया रानाघाट स्टेशन पर पहुंची. उन्होंने खाने के सभी बर्तनों को लेकर रानाघाट स्टेशन जाने का फैसला किया. दुल्हन की तरह सजी महिला ने जरूरतमंदों में खाना बांटा. महिला ने प्लेट में सजाकर जरूरतमंदों में खाना बांटा. वह खाना भी खुद ही सर्व कर रही थी.

'ig_calutta' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कैप्शन शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- 'यह एक शानदार पहल है. इस काम के लिए सलाम. बीती रात करीब 1 बजे रानाघाट स्टेशन पर अपने ब्रदर-इन-लॉ की शादी से बचे हुए खाने को बांटा. आपको शुक्रिया कहने का कोई भाषा नहीं सूझ रही है. भगवान करें आपका दांपत्य जीवन शुभ हो. ऐसे लोग बहुत कम हैं.'


जिस फोटोग्राफर ने इस तस्वीर को खींचा है उसका नाम नीलांजन मंडल है. तस्वीर में महिला बूढ़ी महिलाओं, बच्चों और रिक्शावालों के बीच खाना बांटते दिख रही है. जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं स्थानीय लोगों ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब इस महिला ने ऐसा किया हो. जरूरतमंदों की मदद करने के लिए यह महिला कई बार गलियों में इस तरह का काम कर चुकी है.

लोग इस महिला की तारीफ कर रहे हैं. महिला के संवेदनशील व्यवहार के लिए तारीफ हो रही है. लोग शादियों में खाने की बर्बादी करते हैं. ऐसे में इस महिला का यह कदम बेहद सराहनीय है. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement