Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Dark Spots Remover Pack: एक हफ्ते में चेहरे के दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, बस रोज रात में लगा लें ये फेसपैक

चेहरे पर दाग-धब्बे से आप परेशान हैं तो आपकी समस्या दूर होने के दिन आ गए हैं. बस रात में एक काम करें और आपका सारा फेस क्लीन हो जएगा.

Latest News
Dark Spots Remover Pack: एक हफ्ते में चेहरे के दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, बस रोज रात में लगा लें ये फेसपैक

Dark Spots Remover Pack: एक हफ्ते में चेहरे के दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः चेहरे पर मुहांसे (Pimple), झाईयां (Freckles) या किसी भी तरह का दाग (Scar-spots on face)नजर आ रहा है तो घबराएं नहीं, बस कुछ नुस्खे आपके किचन और बाथरूम ( kitchen and Bathroom Remedy)  में मौजूद चीजों से बनाएं और इन दाग-धब्बों को बॉय-बॉय(Face Stains Bye-Bye) कर दें.  

याद रखें दाग-धब्बों से मुक्ति के लिए किसी चमत्कार का इंतजार न करें बल्कि पेशंस के साथ कुछ नुस्खे इस पर रोज लगाएं और शर्तिया आपके ये दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे. तो चलिए जानें कि दाग हटाने वाले ये पैक कैसे बनाएं और चेहरे पर कैसे लगाएं.

सस्ते में चाहिए सर्दी के कपड़े तो दिल्ली-नोएडा के इन मार्केट में जाएं, 500 रु में मिल जाएगा कॉम्बो जैकेट 

चेहरे के निखार के लिए पैक
पेस्ट में काली कॉफी मिक्स करें और इसके बाद इसमें आधा नींबू का रस और बेकिंग पाउडर मिक्स कर दें. इसे अच्छे से घोल कर इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें. जब ये सूख जाए तो हाथ को गिला करें और हल्के हाथ से इसे मसाज करें. ये स्क्रब की तरह काम करेगा और दाग धब्बों को हल्का कर देगा. दाग अगर हल्का है तो एक हफ्ते में ही आपको असर दिख जाएगा. अगर आपकी स्किन ऑयली है और मुंहासे हैं तो इसे बहुत ही हल्के हाथ से मसाज करें. ऑयली स्किन वाले इसे दिन में दो बार लगाएं और नार्मल से ड्राई स्किन वाले रोज लगाने के बाद मॉश्चराइजर से मसाज जरूर करें. 

दाग-धब्बों को गायब करने वाला नुस्खा
एक प्याज का रस लें और प्रभावित जगह पर लगाएं. ये दाग को हल्का करने लगेगा. झांईयों पर ये इलाज बहुत कारगर होता है. इसके अलावा आप विनेगर का प्रयोग भी प्रभावित जगह पर कर सकते हैं. अगर समय न हो तो आप विटामिन सी की टैबलेट को पानी में घोलकर केवल प्रभवित जगह पर लगाएं. धीरे-धीरे दाग गायब हो जाएगा. 

चांदी की पायल बढ़ा देती है ब्लड सर्कुलेशन, जानिए कैसे और क्या-क्या हैं इसे पहनने के फायदे

एंटी टैन मास्क
अगर चेहरे पर टैन ज्यादा है और दाग भी तो आप दही में एक चम्मच हल्दी और नींबू का रस मिलाएं. इस पैक को आप कुछ देर रखें और बाद में मसाज कर गुनगुने पानी से धो लें. 
टैनिंग और दाग को दूर करने के लिए आप मुलैठी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर लगाएं. ये भी चेहरे पर निखार लाएगा.

केले के छिलके को रगड़े
चेहरे पर केले के छिलके को रगड़ना न केवल ओपन पोर्स को बंद करता है, बल्कि इसमें मौजूद पोटेशियम दाग-धब्बों को भी दूर करता है. 

एक्टिवेटेेड चारकोल
हर तरह के दाग-धब्बे को दूर करने में एक्टिवेटेड चारकोल का कोई तोड़ नहीं है. एक्टिवेटेेड चारकोल को आप पानी में घोल कर चेहरे पर लगा लें. सूखने पर इसे पानी से या फेसवॉश से धो लें. देखते ही देखते ये काला कोयला आपके चेहरे का रंग ही नहीं, दाग-धब्बे को भी दूर कर देंगे. 

Winter Care Tips: रजाई के अंदर भी ठंडे रहते हैं हाथ-पैर? ये टिप्स एंड ट्रिक्स बिना हिटर देंगे गर्माहट

ऐसे बनाएं पील मास्क
अगर आपको एक्टिवेटेेड चारकोल से पील मास्क बनाना है तो आप एक्टिवेटेेड चारकोल पाउडर को फेविकोल में मिक्स कर लें और इसे चेहरे पर लगाएं. आंख और आइब्रो को बचाते हुए इसे लगांए और सूखने पर पील ऑफ कर लें. ये बेहद आसन, सस्ता और कारगर उपाय है. 

नोटः इन मास्क को अगर आप रात के समय लगाएं तो पूरी रात चेहरे पर ये काम करेंगे. आप चाहें तो दिन में भी लगा सकते हैं लेकिन रात में इसका असर ज्यादा होगा. हर पैक को लगाने से पहले ध्यान रहें चेहरा अच्छे से क्लीन कर लें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement