Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Shani Dev Displeasure: ये संकेत दिखने लगे तो समझ लें शनिदेव हैं आपसे बेहद रुष्ट

Signs of Shanidev Anger: क्‍या आपको पता है आपके ही कुछ कर्म या विचार से भी शनिदेव नाराज हो जाते हैं? इसका पता आप खुद लगा सकते हैं कि शनिदेव आपसे रुष्ट हैं या नहीं.

Latest News
Shani Dev Displeasure: ये संकेत दिखने लगे तो समझ लें शनिदेव हैं आपसे बेहद रुष्ट

ये संकेत बता दें शनिदेव हैं आपसे रुष्‍ट

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: क्‍या आपको इस बात की जानकारी है कि शनिदेव किन बातों से नाराज होते हैं? अगर ये बात पता होगी तो शायद ही कभी शनि आपसे कुपित होंगे. शनिदेव को प्रसन्‍न करना बेहद मुश्किल होता है लेकिन वह नाराज आसानी से हो जाते हैं. इसलिए जिनकी कुंडली में शन‍ि कमजोर, वक्री या साढ़े साती का असर है, उन्‍हें विशेष ध्‍यान देने की जरूरत होती है.  

शनिदेव अगर किसी से नाराज हो तो जातक को उसके संकेत मिलने लगते हैं. शनिदेव को कुछ चीजें सीधे तौर पर प्रभावित करती हैं और वह नाराज हो जाते हैं. शनिवार के दिन लोहा, सोना या काला कपड़ा खरीदने से लेकर चमड़े की चीजें लेना जैसे काम शनिदेव को नाराज करते हैं. तो चलिए जाने शनिदेव की नाराजगी का कारण.

यह भी पढ़ें: Tips for Better Luck: पूजा में चढ़ी चीज बदल देगी आपकी किस्‍मत, बन जाएंगे बिगड़े काम

इस वजह से नाराज होते हैं शनि देव

  • शराब, जुआ आदि जैसी बुरी लतों में अगर आ डूबने लगें.
  • छल, कपट की भावना रखते हों.
  • चोरी करना या दूसरों घृणा करने की आदत.
  • सफाई कर्मचारी, नौकरों या खुद से छोटे लोगों के साथ बुरा व्‍यवहार
  • माता पिता और बुजुर्गों का अनादर करना या किसी का हक छीन लेना
  • रोगी और असहाय लोगों की मदद नहीं करते हैं.
  • कुत्तों के प्रति अमानवीय व्‍यवहार
  • व्यभिचारी और ​महिलाओं के प्रति गलत सोच रखना
     

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar Vrat Rule: सावन में सोमवार का व्रत इन लोगों को नहींं चाहिए रखना

शनि देव के नाराज होने के संकेत
1. अचानक से अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाएं.
2. अगर बेवजह आपको गुस्‍सा आए या आप झूठ बोलने के आदी बनने लगे.

3. यदि आपकी सेहत हमेशा खराब रहने लगे.
4. अचानक से वाद-विवाद या कोर्ट केस बढ़ने लगे.

5. मन में बेचैन और दिल की धड़कन बढ़ने लगे. 
6. धन हानि या उधारी बढ़ने लगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement