Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs PAK T20 World Cup 2022 Live: विराट कोहली ने अकेले जिताया मैच, भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

India vs Pakistan T20 World Cup Live Match: विराट कोहली की पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. पढ़ें मैच के बॉल बाई बॉल अपडेट

IND vs PAK T20 World Cup 2022 Live: विराट कोहली ने अकेले जिताया मैच, भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

IND VS PAK T20 WC 2022

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आखिर वो दिन आ ही गया जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया की पाकिस्तान के साथ टक्कर है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें दोपहर 1.30 उतरेंगी और शुरू होगा क्रिकेट का सबसे बड़ा युद्ध. टीम इंडिया जहां 2021 में 10 से मिली हार का बदला लेने के इरादे से खेलेगी. वहीं पाकिस्तान एक बार फिर भारतीय टीम को मात देना चाहेगी. टीम इंडिया के फैंस को आज बहुत उम्मीदे हैं और अगर आज भारतीय टीम जीत जाती है तो भारत में दिवाली का मजा भी दोगुना हो जाएगा.

LIVE BLOG

  • 23 Oct 2022, 17:11 PM

    - IND vs PAK:  आखिरी ओवर में जीता भारत

    पहली बॉल पर हार्दिक आउट हो गए. उन्होंने 36 गेंदों पर 40 रन बनाए. दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया. तीसरी बॉल पर कोहली ने दो रन भागे. चौथी बॉल कोहली ने छक्का लगा दिया और ये नो बॉल भी थी. एक और वाइड. भारत को एक रन और मिला. फ्रिट हिट पर कोहली बोल्ड हो गए लेकिन टीम इंडिया को तीन रन मिल गए. फिर कार्तिक आउट हो गए. क्रीज पर अश्विन आए और नवाज ने फिर से वाइड फेंक दी. एक बॉल पर एक रन बनाना है. अश्विन ने एक रन लिया और टीम इंडिया मैच जीत गई.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 17:26 PM

    - लौट आया 'किंग'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 17:10 PM

    - IND vs PAK:  19वें ओवर में 15 रन आए

    पहली दो बॉल पर बस एक-एक रन आया. विराट और हार्दिक के बीच 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई. तीसरी गेंद खाली गई. चौथी गेंद पर एक रन आया. पांचवी गेंद पर कोहली ने शानदार छक्का लगाया और छठी गेंद पर फिर एक और छक्का लगाया.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 16:59 PM

    - IND vs PAK: 18वें ओवर में आए 17 रन

    विराट कोहली ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. 18वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने चौका लगाया. फिर शाहीन अफरीदी ने वाइड फेंकी. दूसरी गेंद पर कोहली ने फिर दो रन भागे. तीसरी गेंद पर चौका लगाया. चौथी गेंद पर एक रन आया. पांचवी गेंद पर एक रन आया. छठी बॉल पर कोहली ने फिर एक चौका लगाया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 16:55 PM

    - 17वां ओवर 

    पहली गेंद पर एक रन आया. दूसरी गेंद पर विराट ने 2 रन भागे. तीसरी गेंद पर फिर कोई रन नहीं आया. चौथी पर फिर सिंगल आया. पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं आया. छठी गेंद पर दो रन आए. 17वें ओवर में 6 रन आए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 16:50 PM

    - जीत के लिए चाहिए अब 24 गेंदों पर 54 रन चाहिए. 16वें ओवर में टीम इंडिया को सिर्फ 6 रन आए. हारिस रऊफ ने बढ़िया गेंदबाजी कराई है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 16:45 PM

    - 15वें ओवर में आए 10 रन

    15वां ओवर नसीम शाह ने फेंका जिसमें टीम इंडिया को 10 रन मिले. कोहली ने इस ओवर में एक चौका लगाया और इसी के साथ भारतीय टीम के 100 रन भी पूरे हो गए. आखिरी 5 ओवरों में 60 रन बनाने हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 16:37 PM

    - 14 ओवर में भारत का स्कोर 

    14 ओवर हो चुके हैं टीम इंडिया को जीत के लिए अब बाकी 6 ओवरों में 70 रन बनाने हैं. कोहली और पंड्या क्रीज पर अभी भी मौजूद हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 16:24 PM

    - 12वें ओवर में आए 20 रन

    हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने आखिर अपना बल्ला खोलना शुरू किया. नवाज के ओवर में हार्दिक ने दो और विराट ने एक छक्का लगाकर स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 16:15 PM

    - 10 ओवर में 45/4

    10 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया अभी सिर्फ 45 रन बना पाई है. विराट 21 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं और पंड्या 11 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 16:13 PM

    - 7 ओवर में भारत का स्कोर 33/4

    सात ओवर में भारत सिर्फ 33 रन बना पाया है और जीत के लिए उसे अब 9.77 के रनरेट से 78 गेंदों पर 127 रन बनाने हैं. क्रीज पर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या मौजूद हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 16:10 PM

    - भारत के हाथ से फिसलता मैच

    टीम इंडिया बड़ी मुश्किलों में है. अक्षर पटेल के रनआउट होने के साथ ही उसका चौथा विकेट भी गिर गया है. 31 रन के स्कोर पर चार खिलाड़ी आउट हो चुके हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 16:06 PM

    - मुश्किल में टीम इंडिया

    6 ओवर हो चुके हैं और टीम इंडिय सिर्फ 31 रन बना पाई है और तीन विकेट भी गवां चुकी है.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 16:03 PM

    - टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका

    सूर्यकुमार यादव के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया है. 26 रन पर टीम इंडिया ने तीन विकेट खो दिए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 16:03 PM

    - 5 ओवर में भारत का स्कोर 21/2

    सूर्यकुमार यादव ने आते ही शानदार चौका लगाया है, जिससे भारत की थोड़ी उम्मीदे जगी हैं. क्रीज पर 11 रन बनाकर सूर्या और 3 रन बनाकर विराट कोहली मौजूद हैं. रन रेट को भी बढ़ाने की जिम्मेदारी अब इन्हीं दोनों पर है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 15:56 PM

    - रोहित शर्मा स्लिप में कैच थमा बैठे

    हारिस रऊफ ने आते ही रोहित शर्मा को आउट कर दिया. रोहित भी राहुल के जितने 4 रन ही बना सके. भारत इस समय मुश्किल में है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 15:48 PM

    - तीन ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 10 रन है और विराट कोहली-रोहित शर्मा जमे हुए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 15:47 PM

    - क्रीज पर रोहित-कोहली मौजूद

    राहुल के आउट होने के बाद अब रोहित शर्मा का साथ निभाने विराट कोहली आए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 7 रन पर दो विकेट है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 15:41 PM

    - भारत को लगा पहला झटका

    टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा है. राहुल भारतीय पारी के दूसरे ओवर में नसीम शाह का शिकार हुए. सिर्फ 4 रन बनाकर राहुल प्लेड-ऑन हो गए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 15:34 PM

    - भारत ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

    शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए पहला ओवर डाला और 5 रन दिए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल बाल-बाल बचे. बॉल बढ़िया स्विंग हो रही है. ऐसे में भारत के लिए भी 160 रन बनाने आसान नहीं होंगे.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 15:24 PM

    - भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 15:24 PM

    - 20वें ओवर में आए 10 रन, पाकिस्तान ने बनाए 159

    भुवी ने पहली ही गेंद वाइड फेंकी. इसके बाद शान मसूद ने एक रन लिया. इसके बाद भुवनेश्वर ने स्ट्राइक पर आए शाहीन अफरीदी को आउट कर दिया. शाहीन ने 8 गेंदों पर अच्छे 16 रन बनाए. तीसरी गेंद पर हारिस रऊफ ने छक्का लगा दिया. चौथी और पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं आया. छठी गेंद भी खाली निकली लेकिन पाकिस्तान को एक रन बाय का मिल गया और एक रन ओवर थ्रो का.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 15:13 PM

    - 19वें ओवर में आए 14 रन

    19वां ओवर फेंकने आए अर्शदीप सिंह ने 14 रन दिए. इस ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने एक चौका और एक छक्का लगाया. अर्शदीप ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 32 रन देकर तीन विकेट लिए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 15:06 PM

    - शान मसूद का बढ़िया अर्धशतक

    शान मसूद अभी तक जमे हुए हैं. बाबर आजम के आउट होने के बाद प्रेशर सिचुएशन में खेलने आए मसूद ने ना सिर्फ इफ्तिखार अहमद के साथ पारी को संभाला बल्कि लगातार रन भी बनाए.  उन्होंने कमाल की फिफ्टी लगाई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 15:01 PM

    - अर्शदीप लौटे और आते ही लिया विकेट

    17वां ओवर फेंकने आए अर्शदीप सिंह ने आते ही खतरनाक आसिफ अली को आउट कर दिया. एशिया कप में अर्शदीप ने आसिफ अली का ही आसान सा कैच छोड़ा था. 17 ओवर में पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 14:55 PM

    - हार्दिक पंड्या ने पलटा मैच

    हार्दिक पंड्या ने मैच का रुख ही पलट दिया है. वापसी कर रही पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज आउट कर उन्होंने मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी है. 4 ओवर में पंड्या ने 30 रन दिए और 3 विकेट झटके. 

    भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 14:52 PM

    - हार्दिक ने कराई टीम इंडिया की वापसी

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 14:47 PM

    - पाकिस्तान के 100 रन पूरे

    पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. 15वें ओवर में अश्विन ने 8 रन दिए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 14:42 PM

    - पंड्या ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट

    13वें ओवर में इफ्तिखार 34 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए तो 14वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने शादाब खान और हैदर अली को चलता कर दिया. शादाब 5 रन ही बना पाए तो हैदर अली 2 रन पर आउट हो गए. 14 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 98 रन है और आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 14:35 PM

    - 13वां ओवर भारत के लिए रहा अच्छा

    13वां ओवर टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा, क्योंकि इस ओवर में शमी ने खतरनाक इफ्तिखार अहमद को आउट किया. अक्षर के ओवर में तीन छक्के लगाने वाले इफ्तिखार ने 34 गेंदों पर 51 रन बनाए. 13 ओवर में पाकिस्तान ने अब 96 रन बना लिए हैं और उसके तीन खिलाड़ी आउट हो चुके हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 14:31 PM

    - अक्षर पटेल का छक्कों से स्वागत

    12वां ओवर फेंकने आए अक्षर पटेल के ओवर में इफ्तिखार ने तीन छक्के लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि अब वो रुकने वाले नहीं हैं. इसी के साथ इफ्तिखार की फिफ्टी भी हो गई है. इस ओवर में 21 रन आए हैं और ये मैच का अबतक का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 14:28 PM

    - इफ्तिखार ने 11वें ओवर में लगाया मैच का पहला छक्का

    अश्विन ने 11वां ओवर फेंका जिसमें इफ्तिखार अहमद ने पांचवी गेंद पर बड़ा छक्का लगाया. पाकिस्तान ने 11 ओवर में 70 रन बना लिए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 14:22 PM

    - शान मसूद और इफ्तिखार ने संभाली पारी

    शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान की पारी को काफी हद तक संभाल लिया है और धीरे-धीरे पाकिस्तान मैच में वापसी कर रहा है. शान 29 रन और इफ्तिखार 21 रन बनाकर नाबाद हैं. 10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 60 रन पर दो विकेट है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 14:17 PM

    - 9 ओवर में 50 रन

    पाकिस्तान की फिफ्टी पूरी हो गई है. क्रीज पर इफ्तिखार अहमद 17 गेंदों पर 13 रन और शान मसूद 24 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 14:08 PM

    - बाल-बाल बचे शान मसूद

    आठवां ओवर फेंक रहे मोहम्मद शमी ने ओवर की तीसरी गेंद पर शान मसूद को बाउंसर डाली और गेंद हवा में गई. अश्विन ने कैच तो पकड़ा लेकिन बॉल पहले ही टप्पा खा गई. 8 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 44 रन.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 14:06 PM

    - टीम इंडिया की बेहतरीन गेंदबाजी

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 13:58 PM

    - शान मसूद ने लगाए कुछ अच्छे शॉट्स

    बाबर और रिजवान के आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज शान मसूद पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं और इफ्तिखार भी उनका साथ दे रहे हैं. 6 ओवर में पाकिस्तान ने 32 रन बना लिए हैं.

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 13:54 PM

    - 5 ओवर का खेल खत्म

    5 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का विकेट खो चुका है. पांच ओवर में पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 24 रन है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 13:51 PM

    - अर्शदीप की घातक गेंदबाजी

    अर्शदीप की खतरनाक स्विंग गेंदबाजी को पाकिस्तानी बल्लेबाज समझ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने बाबर के बाद रिजवान को भी आउट कर दिया है. रिजवान 4 रन बनाकर आउट हो गए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 13:45 PM

    - तीसरे ओवर में आए 4 रन

    तीसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका और सिर्फ 4 रन दिए. शान मसूद 8 और रिजवान 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 13:40 PM

    - प्रेशर में पाकिस्तान 

    पाकिस्तान की टीम भयानक प्रेशर में है. कप्तान बाबर के आउट होते ही क्रीज पर मौजूद शान मसूद और रिजवान एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं. इसी कारण मसूद रनआउट होते-होते भी बचे. दूसरे ओवर में पाकिस्तान को 5 रन मिले और उसका स्कोर दो ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 6 रन हो गया है.

    Ind vs Pak T20 Match Live score देखने के लिए क्लिक करें

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 13:36 PM

    - कप्तान बाबर आजम 0 पर आउट

    अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई है. दूसरा ओवर डालने आए अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू कर दिया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 13:16 PM

    - भुवनेश्वर कुमार ने डाला पहला ओवर

    टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला. पहली 5 गेंद पर कोई रन नहीं आया फिर एक रन पाकिस्तान को वाइड का मिला. पहले ओवर में सिर्फ एक रन आया. साथ ही भुवी ने कई बार रिजवान को बीट भी किया. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 13:15 PM

    भारतीय टीम:

    Rohit Sharma(c), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik(w), Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 13:06 PM

    - पाकिस्तान टीम:

    Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Shan Masood, Haider Ali, Mohammad Nawaz, Shadab Khan, Iftikhar Ahmed, Asif Ali, Shaheen Afridi, Haris Rauf, Naseem Shah

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 13:04 PM

    - टॉस हारने पर क्या बोले बाबर

    बाबर आजम ने टॉस हारने पर कहा कि ये किसी के हाथ में नहीं होता. हम कोशिश करेंगे कि 160 से 170 रन का टारगेट दे सकें. इस बड़े मैच के लिए हमारी तैयारियां पूरी हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 13:00 PM

    - भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम को आज अच्छी गेंदबाजी करानी होगी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 11:52 AM

    - करीब 1 बजे भारत-पाकिस्तान मैच का टॉस होना है और भारतीय समयनुसार ये मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 11:51 AM

    - बारिश कर सकती है काम खराब

    मैच में बारिश के कारण बाधा आ सकती है. लेकिन पूरा मैच ही धुल जाएगा इसके आसार बेहद कम हैं. फैंस को एमसीजी में मजेदार क्रिकेट देखने को मिलने वाला है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Oct 2022, 11:49 AM

    - आईसीसी ने शेयर किया 2007 टी20 वर्ल्ड कप का वो शानदार मैच, जो आज भी नहीं भूलते भारत-पाकिस्तान के फैंस

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement