Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

पाकिस्तानी क्रिकेटर बोला- हर-हर शंभू, वीडियो में देखें आखिर क्यों निकला मुंह से भगवान शिव का नाम

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत को सावन और शिवरात्री की शुभकामनाएं दी हैं. कौन है ये क्रिकेटर जिसने दी भारत को सावन की शुभकामनाएं, आइए जानते हैं.

पाकिस्तानी क्रिकेटर बोला- हर-हर शंभू, वीडियो में देखें आखिर क्यों निकला मुंह से भगवान शिव का नाम

दानिश कनेरिया ने दी सावन की शुभकामनाएं

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सावन का शुभ महीना चल रहा है और आज शिवरात्री भी है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं. साथ ही एक दूसरे को शिवरात्री की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. इसी बीच अक्सर भारत की बड़ाई करने वाले एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी हिंदुस्तान को सावन और शिवरात्री की शुभकामनाएं दी हैं. कौन है ये क्रिकेटर और किस अंदाज में उसने दी भारत को शुभकामनाएं आइए जानते हैं. दरअसल ये क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया हैं. जो अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. कनेरिया अक्सर टीम इंडिया की परफॉर्मेंस और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते रहते हैं. वो अपने यूट्यूब चैनल पर खुलकर अपनी बात कहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में भारत के क्रिकेटरों को लेकर बयान भी दिए थे.

वहीं अब उन्होंने सावन के पावन महीने में भारतवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने जो प्रदर्शन किया उसकी जमकर तारीफ की और 'हर हर शंभू' कहकर सावन की शुभकामनाएं दी. कनेरिया से एक उनके एक फैन ने सावन की शुभकामनाएं देते हुए सवाल किया था. जिसके जवाब में पहले कनेरिया ने भी फैन को शुभकामनाएं दी. यही नहीं कनेरिया ने वीडियो के शुरू होने के टाइम लोगों का वेलकम- सलाम, नमस्कार और जय श्रीराम बोलकर भी किया. वो अक्सर ऐसा करते हैं. 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli House: कीमत और लग्जरी नहीं विराट कोहली के घर को खास बनाती हैं ये यूनिक बातें

यहां देखिए वीडियो

कनेरिया में वीडियो में अक्षर पटेल की खुलकर तारीफ की. अक्षर ने दूसरे वनडे मैच में अकेले दमपर टीम इंडिया को ना सिर्फ मैच जिताया था, बल्कि टीम को सीरीज पर भी अजेय बढ़त हासिल कराई थी. अक्षर की परफॉर्मेंस की कनेरिया तारीफ करते नहीं थके और कई बार उन्होंने कहा कि इस लड़के ने कमाल का खेल खेला है, बहुत-बहुत बधाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement