Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दोनों पारियों में शतक ठोकने के बावजूद Usman Khawaja को क्यों टीम में नहीं मिलेगी जगह?

उन्होंने कहा, मैं चयनकर्ताओं की प्रक्रिया के खिलाफ नहीं हूं.

Latest News
दोनों पारियों में शतक ठोकने के बावजूद Usman Khawaja को क्यों टीम में नहीं मिलेगी जगह?

usman khawaja

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाकर सुर्खियों में आए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने ढाई साल बाद धमाकेदार वापसी की है. दो सेंचुरी के साथ वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के एक विशेष समूह में शामिल हो गए.

इस ग्रुप में वॉरेन बार्डस्ले, आर्थर मॉरिस, स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन और स्टीवन स्मिथ शामिल हैं जिन्होंने ने एशेज टेस्ट में दो शतक बनाए हैं. ख्वाजा ने भले ही एशेज में शानदार वापसी की हो लेकिन अब भी वह पांचवें टेस्ट में टीम में अपनी जगह को लेकर आशंकित हैं.

ख्वाजा ने कोविड संक्रमित ट्रैविस हेड की जगह सिडनी टेस्ट में ढाई साल वापसी की है. कप्तान पैट कमिंस पहले ही कह चुके हैं कि पांचवें टेस्ट में हेड होबार्ट वापसी करेंगे. मार्कस हैरिस को उनकी जगह बाहर बैठना पड़ सकता है ऐसे में ख्वाजा अगले टेस्ट में अपना नाम शामिल किए जाने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. ख्वाजा ने कहा, फिलहाल शायद मैं इस तथ्य से दूर नहीं हूं कि टीम में अपना स्थान बनाने से चूक जाऊंगा.

उन्होंने कहा, मैं चयनकर्ताओं की प्रक्रिया के खिलाफ नहीं हूं. मेरे पूरे करियर में बहुत बदलाव हुए हैं. मैं कई बार गलत पक्ष में था. पहली बार कह रहा हूं कि स्थिरता की जरूरत है. मैं जानता हूं कि एक क्रिकेटर के लिए बदलाव कितना मुश्किल होता है.

उन्होंने कहा, फिलहाल मैं अगला टेस्ट खेलने की उम्मीद नहीं कर रहा हूं लेकिन मैं हमेशा तैयार रहूंगा. कौन जानता है कि किसी और को कोविड हो सकता है या कुछ और हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 260 गेंदों में 137 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 13 चौके जड़े. दूसरी पारी में एक बार फिर उन्होंने तूफानी शतक जमाया. उस्मान ने 138 गेंदों में 101 रन ठोके. उन्होंने 10 चौके और दो छक्के जड़े.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement