Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

British PM: ऋषि सुनक फाइनल राउंड भी जीते, जानिए किन देशों में रह चुके हैं भारतीय मूल के राष्ट्रप्रमुख

ब्रिटेन में मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की जगह कौन लेगा, इसका फैसला कंजरवेटिव पार्टी के परमानेंट मेंबर्स की वोटिंग से तय होगा. फिलहाल पांचों राउंड में RIshi Sunak सबसे आगे रहे हैं.

British PM: ऋषि सुनक फाइनल राउंड भी जीते, जानिए किन देशों में रह चुके हैं भारतीय मूल के राष्ट्रप्रमुख
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन में नया प्रधानमंत्री चुने जाने की दौड़ का रिजल्ट अब पूरी तरह स्पष्ट हो गया है. भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) 5वें राउंड की वोटिंग के बाद भी सबसे आगे हैं. उन्होंने इस राउंड में भी सबसे ज्यादा 137 वोट हासिल किए हैं. इस रेस में बाकी रह गईं पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रूस (Liz Truss) को 113, जबकि जूनियर ट्रेड मिनिस्टर पैनी मॉर्डोन्ट (Penny Mordaunt) को 105 वोट मिली हैं.

सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के सांसदों की तरफ से 5 राउंड की इस वोटिंग के बाद अब 2 फाइनल कैंडिडेट के तौर पर ऋषि सुनक और लिज ट्रूस ही प्रधानमंत्री बनने की होड़ में बाकी रह गए हैं. पैनी मॉर्डोन्ट को तीसरे नंबर पर रहने के चलते बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.

आगे क्या होगा अब

अब शुक्रवार यानी 22 जुलाई को कंजरवेटिव पार्टी के पूरे देश में मौजूद करीब 1.6 लाख परमानेंट मेंबर्स ऋषि या लिज में से किसी एक को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर चुनने के लिए वोट डालने की शुरुआत करेंगे. इस वोटिंग में जीतने वाले के नाम की घोषणा 5 सितंबर को संसदीय सत्र शुरू होने वाले दिन मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के उत्तराधिकारी के तौर पर की जाएगी. 

ऋषि सुनक जीते तो ब्रिटेन शामिल होगा भारतीय राष्ट्रप्रमुखों वाले देशों में

अब तक की वोटिंग के आधार पर एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है. यदि ऐसा होता है तो ब्रिटेन (Britain) भी ऐसा देश बन जाएगा, जहां भारतीय मूल के किसी नेता ने राष्ट्रप्रमुख का सर्वोच्च पद संभाला है. आइए आपको बताते हैं कि ब्रिटेन से पहले किस-किस देश में भारतीय मूल के नेता प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति के रूप में सर्वोच्च पद संभाल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- जानें, कौन हैं ऋषि सुनक जो बन सकते हैं ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री

अमेरिकी संगठन ने जारी की है लिस्ट

NDTV  की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन Indiaspora ने भारतीय मूल के ऐसे लोगों की एक लिस्ट जारी की है, जो किसी देश के राष्ट्रप्रमुख या बेहद ऊंचे पद पर रह चुके हैं. इस लिस्ट में निम्न नाम शामिल किए गए हैं.

  1. एंटोनिया कोस्टा (Antonio Costa)- पुर्तगाल (Portugal) के प्रधानमंत्री
  2. मोहम्मद इरफान (Mohamed Irfaan)- गुयाना (Guyana) के राष्ट्रपति
  3. प्रविन्द जुगनाथ (Pravind Jugnauth)- मॉरीशस (Mauritius) के प्रधानमंत्री
  4. पृथ्वीराजसिंग रुपुन (Prithvirajsing Roopun)- मॉरीशस (Mauritius) के राष्ट्रपति
  5. चंद्रिकाप्रसाद संतोखी (Chandrikapersad Santokhi)- सूरीनाम (Suriname) के राष्ट्रपति
  6. कमला हैरिस (Kamala Harris)- अमेरिका (United States) की उपराष्ट्रपति

इन देशों के अलावा त्रिनिदाद एंड टोबैगो, सिंगापुर, मलेशिया, फिजी, आयरलैंड और सेशल्स में भी भारतीय मूल के लोग राष्ट्रप्रमुख का पद संभाल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- महारानी एलिजाबेथ II से भी ज्यादा अमीर हैं ब्रिटेन के मंत्री Rishi Sunak की पत्नी, भारत से है ये खास रिश्ता 

रोचक है ये भी जानकारी

  • मॉरीशस में अब तक 9 बार भारतीय मूल के लोग राष्ट्रपति बन चुके हैं.
  • सूरीनाम में भी 5 राष्ट्रपति भारतीय मूल की आबादी में से चुने गए हैं.
  • गुयाना में 4 और सिंगापुर में 3 हेड ऑफ स्टेट भारतीय मूल के रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने दिया इस्तीफा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement