Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Election Result: Ghaziabad में Loni और Modinagar सीट पर जीती BJP, बाकी 3 पर भी विजय पक्की

Ghaziabad में भारतीय जनता पार्टी ने Loni और Modinagar सीट जीत ली है. अन्य तीन सीटों पर भी भाजपा के प्रत्याशी आगे हैं.

Election Result: Ghaziabad में Loni और Modinagar सीट पर जीती BJP, बाकी 3 पर भी विजय पक्की

गाजियाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा की बढ़त

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का रास्ता साफ हो चला है. राज्य में एकबार फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. राज्य में भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले गाजियाबाद में एकबार फिर से भाजपा ने परचम लहराया है. 

भाजपा ने गाजियाबाद की लोनी और मोदीनगर सीट पर जीत दर्ज कर ली है जबकि गाजियाबाद विधानसभा सीट पर पार्टी प्रचंड जीत हासिल करने वाली है. जिले की अन्य दो सीटों साहिबाबाद और मुरादनगर में भी भाजपा की जीत पक्की है.

आइए एक नजर डालते हैं गाजियाबाद की  पांचों विधानसभा सीटों के मौजूदा चुनावी आकंड़ों पर

1. Ghaziabad Election Result 
गाजियाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग 66521 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं जबकि बसपा के कृष्ण कुमार शुक्ला 18,448 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. सपा के विशाल वर्मा 13,397 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वहीं कांगेस के सुशांत गोयल 4,124 वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं.  (अभी मतों की गिनती जारी है)

2. Sahibabad Election Result
साहिबाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा के सुनील कुमार शर्मा 1,29,911 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं जबकि सपा के अमरपाल शर्मा 65,418 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. बसपा के अजीत कुमार पाल 11,826 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं  कांग्रेस की संगीता त्यागी 4124 वोटों के साथ चौथे स्थान पर है. यहां सुनील शर्मा की जीत पक्की है. (अभी मतों की गिनती जारी है)

3. Loni Election Result
लोनी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार नंदकिशोर गुर्जर ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने साढ़े आठ हजार वोटों से रालोद के दबंग उम्मीदवार मदन भैया को हरा दिया. मदन भैया लगातार दूसरा चुनाव हार गए हैं.

4. Modinagar Election Result
मोदीनगर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. मंजू सिवाच जीत हासिल कर चुकी हैं. मंजू सिवाच ने लगातार दूसरी बार चुनाव जीता है. उन्होंने रालोद के सुदेश शर्मा को चुनाव मैदान में पटखनी दी. मोदीनगर में रालोद के सुदेश शर्मा दूसरे, बसपा की पुनम गर्ग तीसरे और कांग्रेस चौथे नंबर पर रही. 

5. Muradnagar Election Result
मुरादनगर विधानसभा सीट पर भाजपा के अजीत पाल त्यागी 1,12,670 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं जबकि रालोद के सुरेंद्र कुमार मुन्नी 62,086 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. बसपा के आयुव खान 14,456 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर और कांग्रेस के विजेंद्र यादव 3059 वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं. यहां भाजपा की जीत पक्की मानी जा रही है.  (अभी मतों की गिनती जारी है)

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement