Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Adani Group ने वापस लिया भारत का सबसे बड़ा FPO, लौटाए जाएंगे निवेशकों के सारे पैसे

Adani Enterprises News: दुनिया के चुनिंदा अमीरों में शुमार गौतम अडानी ने यह फैसला अपनी कंपनी के शेयर प्राइस 28% गिरने के बाद लिया है.

Latest News
Adani Group ने वापस लिया भारत का सबसे बड़ा FPO, लौटाए जाएंगे निवेशकों के सारे पैसे

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने बढ़ाई है गौतम अडानी की मुश्किलें. (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Gautam Adani News- दुनिया के शीर्ष अमीरों में शुमार गौतम अडानी (Gautram Adani) की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बुधवार को अचानक अपना बहुचर्चित FPO वापस ले लिया. अडानी ग्रुप का 20,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) भारतीय स्टॉक मार्केट के इतिहास का सबसे बड़ा FPO कहा जा रहा था, जो तमाम निगेटिव खबरों के बावजूद ओवर सब्सक्राइब हुआ है. इसके बावजूद कंपनी की तरफ से FPO को वापस लेने के फैसले ने सभी को चौंका दिया है. कंपनी ने यह फैसला अपने स्टॉक प्राइस में 28% से ज्यादा की गिरावट के बाद लिया है. कंपनी के शेयर प्राइस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में 28.2% तक गिर चुके हैं. कंपनी ने FPO की वापसी का फैसला बुधवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया, जिसके बाद एक बयान में सभी को इसकी जानकारी देते हुए कहा गया कि FPO में निवेश करने वाले निवेशकों का सारा पैसा वापस किया जाएगा. 

112% सब्सक्राइब हुआ था क्लोजिंग तक FPO

अडानी एंटरप्राइजेज का FPO (Adani Enterprises FPO) मंगलवार को बंद हुआ था. उस समय तक यह कुल वैल्यू के 112% तक सब्सक्राइब हो चुका था. हालांकि निगेटिव खबरों के बाद FPO में दिलचस्पी कम दिखाते हुए रिटेल इन्वेस्टर्स ने महज 12% ही खरीदारी की थी, जबकि उन्हें इस इश्यू में 64 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट ऑफर किया गया था. हालांकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी के निवेशकों ने इसके 3.32 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन लिए थे, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने भी इस FPO में खासी दिलचस्पी दिखाई थी और 126% खरीदारी की थी. FPO के लिए आवेदन करने वाले निवेशकों को कुल रकम का 50% हिस्सा तत्काल देना पड़ा था, जबकि शेष हिस्सा उचित किश्तों में अदा करना था.

यह भी पढ़ें- 'हिसाब, जवाब और जानकारी' अब LIC लेगा अडानी ग्रुप की खबर, पढ़ें 5 जरूरी बातें 

गौतम अडानी ने कहा, निवेशकों का लाभ सबसे ऊपर

Economic Times की खबर के मुताबिक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन गौतम अडानी ने FPO वापस लेने की घोषणा की. गौतम अडानी ने इसके लिए कंपनी के शेयरों में आई अचानक गिरावट का हवाला दिया. उन्होंने कहा, बोर्ड का मानना है कि ऐसे में पब्लिक इश्यू जारी करना नैतिक तौर पर उचित नहीं होगा. निवेशकों का हित सबसे ऊपर है और इसलिए उन्हें किसी भी तरह के बड़े वित्तीय नुकसान से बचाए रखने के लिए बोर्ड ने FPO को जारी नहीं रखने का फैसला लिया है. अडानी ने कहा, हम अपने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLM) के साथ मिलकर जल्द से जल्द एस्क्रो अकाउंट में लिया गया निवेशकों का पैसा वापस करने पर काम कर रहे हैं. साथ ही इस इश्यू के सब्सक्रिप्शन के लिए उनके बैंक खातों में ब्लॉक कराई गई रकम को भी रिलीज कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग से हिला गौतम अडानी का साम्राज्य, तीन दिन में बदल दिए जज्बात, टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर 

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद डगमगाया FPO

अडानी ग्रुप का FPO उस समय संकट में आ गया था, जब अमेरिकी एजेंसी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research Adani Group Report) की अडानी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट सामने आई. इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे. हालांकि 60 वर्षीय अडानी ने एक बार फिर इन आरोपों को नकारा है. उन्होंने कहा, हमारी बैलेंस शीट पूरी तरह हेल्दी और मजबूत कैशफ्लो व सिक्योर एसेट वाली है. हमारा अपने कर्ज चुकाने को लेकर साफ ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. FPO की वापसी का निर्णय हमारे किसी भी मौजूदा ऑपरेशन या फ्यूचर प्लान को प्रभावित नहीं करेगा. एक बार मार्केट स्थिर हो जाएगा, हम अपनी कैपिटल मार्केट स्ट्रेटजी को रिव्यू करेंगे.

यह भी पढ़ें-  Adani Group के आरोपों पर Hindenburg का पलटवार, 'राष्ट्रवाद के पीछे नहीं छिप सकता फ्रॉड' 

पिछले पांच दिन से गिर रहा अडानी ग्रुप का शेयर

अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयर पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन के दौरान गिरे हैं. इस दौरान इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.5 लाख करोड़ रुपये के करीब घट गया है, जो पहले से एक तिहाई कम है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर भी इसके 52 हफ्ते के हाई लेवल से करीब 50% तक नीचे आ चुके हैं. इसका असर विश्व के टॉप अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी की पोजिशन पर भी हुआ है और वह कई पायदान नीचे आ चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement