Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

जल्द बंद होने वाली है एचडीएफसी की यह स्पेशल एफडी स्कीम, 7.50 फीसदी तक की कराती है कमाई 

एचडीएफसी लिमिटेड ने सैफायर डिपॉजिट्स नाम की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपोजिट की शुरुआत की थी, जो 14 अक्टूबर 2022 से लागू है.

जल्द बंद होने वाली है एचडीएफसी की यह स्पेशल एफडी स्कीम, 7.50 फीसदी तक की कराती है कमाई 
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः भारत की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक एचडीएफसी लिमिटेड ने सैफायर डिपॉजिट्स नाम की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपोजिट (HDFC LTD Sapphire Deposits Special FD Scheme) की शुरुआत की थी, जो 14 अक्टूबर 2022 से लागू है. कंपनी की ओर से 45 महीने के टेन्योर के साथ इस एफडी की शुरुआत कंपनी की 45वीं सालगिरह पर शुरू की गई थी. इस सीमित समय की योजना के तहत 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दरें लागू होंगी, जो व्यक्तियों और ट्रस्टों दोनों के लिए उपलब्ध है. यह योजना 31 अक्टूबर 2022 तक वैध है और निवेशक 7.50 फीसदी तक रिटर्न प्राप्त कर सकते है, देश की रिटेल महंगाई से ज्यादा है. 

एचडीएफसी सैफायर डिपोजिट 
मासिक आय योजनाओं के अलावा, एचडीएफसी की ‘सैफायर डिपॉजिट’ तिमाही, छमाही, वार्षिक और कंयूलेटिव ऑप्शन भी देती है. मंथली इनकम स्कीम के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी है, और मिनिमम डिपोजिट की अनुमति 40,000 रुपये है. तिमाही ऑप्शन के लिए ब्याज दर 7.30 फीसदी है, और मिनिमम डिपोजिट अमाउंट 20,000 रुपये है. छमाही ऑप्शन के लिए ब्याज दर 7.35 फीसदी है, और मिनिमम डिपोजिट अमाउंट 20,000 रुपये है. एनुअल इनकम स्कीम के लिए ब्याज दर 7.50 फीसदी है, और मिनिमम डिपोजिट अमाउंट 20,000 रुपये है. कंयूलेटिव ऑप्शन के तहत, एचडीएफसी 7.50 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है और मिनिमम डिपोजिट अमाउंट 20,000 रुपये है.

7th Pay Commission: महंगाई राहत पर केंद्र सरकार का स्पष्टीकरण, जानें क्या दी जानकारी     

रेगुलर डिपोजिट पर रिटर्न 
रेगुलर डिपोजिट पर, एचडीएफसी वर्तमान में मासिक आय योजना के तहत 6.15 फीसदी से 6.85 फीसदी तक, तिमाही ऑप्शन के तहत 6.20 फीसदी से 6.90 फीसदी, छमाही ऑप्शन के तहत 6.25 फीसदी से 6.95 फीसदी तक, वार्षिक आय योजना के तहत 6.65 फीसदी से 7.05 फीसदी और 12 से 120 महीने में परिपक्व होने वाली जमा राशि के कंयूलेटिव ऑप्शन के तहत 6.35 फीसदी से 7.05 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ये ब्याज दरें 30 सितंबर, 2022 से प्रभावी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement