Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Online ITR Filing: इस ऐप की मदद से आसानी से फाइल कीजिये अपना इनकम टैक्स रिटर्न

Online Tax Filing: टाटा के इस ऐप की मदद से अब आप आसानी से ITR फाइल कर सकेंगे. ITR की डेडलाइन लगातार करीब आती जा रही है.

Online ITR Filing: इस ऐप की मदद से आसानी से फाइल कीजिये अपना इनकम टैक्स रिटर्न

Online ITR Filing

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अगर आपने अभी तक ITR नहीं भरा है तो आपको बता दें कि अब आप सिर्फ इनकम टैक्स की वेबसाइट पर ही नहीं और भी बहुत से ऐप्स का फायदा उठा कर ITR भर सकते हैं. यहां हम आपको टाटा कैपिटल (Tata Capital) के डिजिटल वेल्थ मैनेजमेंट ऐप मनीफाई (Moneyfy) के बारे में बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप इनकम टैक्स रिटर्न भरने में कर सकते हैं. बता दें कि Moneyfy ने ई-रिटर्न इंटरमीडियरीज- टैक्सब्लॉक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्पैन एक्सॉस आईटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (टैक्स्पैनरडॉटकॉम) के साथ मिलकर ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग फीचर्स लॉन्च किया है. इस नए फीचर की मदद से यूजर आसानी से ITR फाइल कर सकेंगे. मनीफाई के जरिए यूजर्स निवेश,   इंश्योरेंस और लोन की सुविधा आसानी से उठा पाते हैं. साथ ही इसपर GST, US Tax, TDS/TCS को सुरशित फाइल करने में भी मदद मिलती है.

मनीफाई से ई-टैक्स फाइलिंग के क्या फायदे हैं

मनीफाई पर टैक्स फाइल प्रोसेस काफी तेज और सुरक्षित है.
मनीफाई पर साझा की गई जानकारी सुरक्षित रहती है.
फाइनेंशियल मैनेजमेंट के सभी सल्यूशन एक ही जगह पर मौजूद है.

ITR फाइल करने की आखिरी तारीख

ITR (Income Tax Return) करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. अगर आपने अभी तक ITR नहीं भरा है तो इसे जल्द से फाइल कर दें जिससे किसी भी तकनिकी खामियों से बचा जा सके. साथ ही किसी भी कानूनी मामलों से बचने के लिए भी समय से पहले ITR फाइल कर लें. बता दें कि इंडिविजुअल और HUF टैक्सपेयर्स जिनके खातों का ऑडिट नहीं होना है वह 31 जुलाई 2022 तक जरुर ITR भर दें. वहीं जिन टैक्सपेयर्स के खातों का ऑडिट होना है, उनके लिए 31 अक्टूबर 2022 आखिरी तारीख है. इसके अलावा अगर कोई इंटरनेशनल लेन-देन किया है तो इसके लिए सेक्शन 92E के तहत आपको रिपोर्ट दाखिल करनी होगी. ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए ITR फाइल की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है.

यह भी पढ़ें:  Netflix ने दूसरी तिमाही में खोए 10 लाख यूजर्स, पहली तिमाही में इतने लाख लोगों ने छोड़ा सब्सक्रिप्शन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement