Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

फीचर फोन से भी होगा Digital Transaction, UPI की तर्ज पर होगा लेन-देन

स्मार्टफोन्स के बाद अब RBI फीचर फोन्स के लिए भी Digital Transactions को बढ़ावा देने की तहत एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी कर रही है.

Latest News
फीचर फोन से भी होगा Digital Transaction, UPI की तर्ज पर होगा लेन-देन
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः देश में मोदी सरकार Digital India की मुहिम चला रही है.इसके जरिए Digital Transactions को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी मुहिम के तहत ही मोदी सरकार ने BHIM नामक UPI प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इसका प्रयोग स्मार्टफोन्स के जरिए आसानी से किया जाता है. Digital Transactions के लिए स्मार्टफोन यूजर्स इसी प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हैं. वहीं मोदी सरकार का प्लान उन लोगों को Digital Transactions के लिए बढ़ावा देना है. सरकार अब फीचर फोन्स में UPI Transactions की सुविधा भी देने की तैयारी कर रहे हैं. 

सरकार लॉन्च कर सकती है प्लेटफॉर्म 

देश में Digital ट्रांजेक्शन को प्रमोट करने के लिए मोदी सरकार UPI based payment products  लॉन्च कर सकती है. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि अभी तक फीचर फोन से यूपीआई के Transactions के लिए कोई भी एप्लिकेशन मौजूद नहीं है. इसके चलते फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों को नकदी का सहारा लेना पड़ता है. इससे पारदर्शिता के काम होने का खतरा भी बना रहता है.

और पढ़ें- Fact Check: हरी स्ट्रिप बताएगी नकली है 500 का नोट?

RBI ने किया एलान 

फीचर फोन के जरिए Digital Transactions करने के मुद्दे पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने विशेष बयान दिया था. उन्होंने कहा, ‘छोटे वैल्यू के यूपीआई ट्रांजैक्शन ( UPI transactions) के लिये on-device वॉलेट को लॉन्च किया जाएगा. देश में 50 फीसदी से ज्यादा यूपीआई पेमेंट 200 रुपये से कम के होते हैं. इन पेमेंट को करने में कई रिसोर्सेज का इस्तेमाल होता है जिससे कई बार ट्रांजेक्शन पूरा नहीं हो पाता है. छोटे वैल्यू के यूपीआई पेमेंट को सरल बनाने के लिये on-device wallet लाया जाएगा.’ 

और पढ़ें- एक साल में लाख रुपए के निवेश से करोड़पति बने इनवेस्टर्स, Multibagger बन गया स्टॉक

आम आदमी के लिए सहज

RBI गवर्नर ने इस नए फीचर फोन से UPI ट्रांजेक्शन करने वाले प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग को लेकर कोई विशेष समय तो नहीं बताया है किन्तु संभावनाएं है कि जल्द ही मार्केट में सरकार द्वारा इस तरह का प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जा सकता है. यदि ये प्लेटफॉर्म लॉन्च होता है तो ये देश में डिजिटल Transactions को तो बढ़ावा देगा ही, साथ ही इससे आम आदमी को पैसों के लेन-दे में सहजता ही होगी. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement