Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Cannes 2022 में राजस्थानी लोकगायक Mame Khan ने रच दिया इतिहास, रेड कार्पेट पर करेंगे परफॉर्म

Cannes 2022 से Mame Khan ने अपनी फोटो शेयर कर इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी बयां की है.

Latest News
Cannes 2022 में राजस्थानी लोकगायक Mame Khan ने रच दिया इतिहास, रेड कार्पेट पर करेंगे परफॉर्म

मामे खान

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. वहीं, इस ग्रैंड इवेंट से कई सेलेब्रिटीज की तस्वीरें और वीडियोज सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां एक तरफ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कांस फेस्टिवल 2022 (Cannes 2022) की जूरी बनने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस के तौर पर नाम दर्ज करा चुकी हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब राजस्थानी लोकगायक मामे खान (Mame Khan) ने भी इतिहास रच दिया है. वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय फोक सिंगर बन गए हैं.

Mame Khan ने Cannes 2022 में दी परफॉर्मेंस

'लक बाय चांस', 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'सोनचिरैया' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्लेबैक म्यूजिक दे चुके मामे खान मशहूर राजस्थानी सिंगर हैं और फोक गीत को कई इंटरनेशनल मंच तक पहुंचा चुके हैं. वही, अब वो कांस में रेड कार्पेट पर भारत के लिए परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय लोकगायक बन गए हैं.

उन्होंने कासं में पारंपरिक राजस्थानी आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर एंट्री ली थी. इस ग्रैंड इवेंट पर वो कढ़ाई वाले कोट के नीचे पिंक कलर का कुर्ता और पायजामा पहने नजर आए. वहीं, इसे के साथ उन्होंने काले रंग की मोजरी डाल रखी थी. इसके अलावा वो सिर पर पारंपरिक पगड़ी पहने हुए काला चश्मा लगाए फोटोशूट करवाते दिखाई दिए.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mame Khan (@mame_khan)

 

ये भी पढ़ें- Cannes 2022: Urvashi Rautela ने बोल्ड लुक से ढाया कहर, दिखीं साउथ की दो हसीनाएं

ये भी पढ़ें- Cannes 2022: बेटी आराध्या और पति अभिषेक के साथ कान्स रवाना हुई ऐश्वर्या, देखें Video

मामे खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कांस इंवेंट की कुछ फोटोज शेयर भी की हैं. इन फोटोज में उन्होंने कांस लुक फ्लॉन्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'द कान्स रेड कार्पेट @festivaldecannes कॉस्टयूम अंजुली चक्रवर्ती @the_desi_style_tribe Pic शिष्टाचार @afashionistasdiaries की ओर से डिजाइन किया गया, भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लिए विशेष धन्यवाद'. मामे को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां मिल रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement