Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

First Multiplex In Kashmir: LG मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन, मौजूद रहे Essel ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा

First Multiplex In Kashmir: घाटी के लोगों को दशकों बाद सिनेमाघर मिल गया है जिसके उद्घाटन समारोह पर Essel ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा भी शामिल हुए.

Latest News
First Multiplex In Kashmir: LG मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन, मौजूद रहे Essel ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा

कश्मीर में पहला मल्टीप्लेक्स

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कश्मीर घाटी को अपना पहला मल्टीप्लेक्स थिएटर (First Multiplex In Kashmir ) मिल गया है जिसकी वजह से लगभग 3 दशकों बाद कश्मीर के लोग इतने बड़े स्तर पर फिल्म देख पाएंगे. इस मल्टीप्लेक्स को जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने इस मल्टीप्लेक्स का उद्धाटन किया है. इसके उद्घाटन  के लिए एक आलीशान समारोह रखा गया था जिसमें Essel Group के चेयरमैन सुभाष चंद्रा गोयंका भी मौजूद रहे. कश्मीर एक दौर में बॉलीवुड के डायरेक्टर की पसंदीदा शूटिंग लोकेशन हुआ करती थी लेकिन विद्रोह के बीच फिल्म शूटिंग का ट्रेंड धीरे-धीरे बंद हो गया और यहां पर सिनेमा हॉल भी बंद हो गए.

ये मल्टीप्लेक्स श्रीनगर के शिपोरा इलाके में स्थित है जिसमें तीन स्क्रीन हैं और 520 लोगों को बैठने की व्यवस्था है. इसके अलावा दिलचस्प बात ये भी है कि इस बिल्डिंग को किसी भी आम मल्टीप्लेक्स की तरह बनाया गया है लेकिन इसमें कशमीर की एक खास झलक भी देखने को मिलती है. इस मल्टीप्लेक्स के मालिक ने इसकी सीलिंग पर कश्मीर की पारंपरिक 'खतमबंद' (Khatamband) कश्मीरी कला का काम करवाया है. ये पहली बार है जब मल्टीप्लेक्स को बनाने में लोकल कलाकारों ने योगदान दिया है.

ये भी पढ़ें- PVR और INOX के मर्जर प्रस्ताव को स्टॉक एक्सचेंज से मिली मंजूरी, अब लोगों को मिलेगा ज्यादा विकल्प

कश्मीर में पहला मल्टीप्लेक्स

बता दें कि कश्मीर में करीब 15 सिनेमाघर थे लेकिन ये सभी आतंकवादी हमलों की वजह से दशकों पहले बंद हो गए थे और आज एक बार फिर से थिएटर्स को घाटी में वापस लाकर इतिहास रच दिया गया है. इस मल्टीप्लेक्स के मालिक विकास धर ने मीडिया से बातचीत में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. उन्होंने कहा- 'मैं जाहिर नहीं कर सकता. मेरा चेहरा वो खुशी बयां नहीं कर पा रहा है जो में महसूस कर रहा हूं. ये दिन किसी सपने के पूरे होने जैसा है. मुझे मौका मिलेगा तो मैं सिनेमा को कश्मीर के हर जिले में पहुंचाना चाहूंगा'.

ये भी पढ़ें- सिनेमा का है शिक्षा औऱ साहित्य से गहरा कनेक्शन, जानें कैसी रही है साहित्य और सिनेमा की केमिस्ट्री

धर परिवार दशकों से सिनेघरों का मालिक रहा है. एक दौर में घाटी में ये परिवार Broadway नाम से सिनेमाघर चलाता था. ये कुछ ही समय तक चला लेकिन बाद में इसे बंद करना पड़ा था. थिएटर मालिक का मानना है कि कश्मीर और बॉलीवुड का गहरा नाता है और इसे और भी मजबूत होना चाहिए.

कश्मीर में पहला मल्टीप्लेक्स

Inox Theatres के डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा- 'मैं इस ऐतिहासिक लम्हे का हिस्सा बनकर बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं. हम धर परिवार के आभारी हैं और कश्मीर के लोगों के लिए Inox की सेवाएं लाने पर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं. LG ने कहा कि वो कश्मीर के हर जिले में सिनेमाघर देखना चाहते हैं और ये वाकई शानदार होगा.

इस इवेंट पर Essel Group के चेयरमैन सुभाष चंद्रा गोयंका को भी आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कश्मीर में सिनेमाघरों को वापस लाने के लिए धर परिवार को बधाइयां दी हैं. ये थिएटर कश्मीर के लोगों के लिए सितंबर के अंत तक खोल दिए जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement