Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Tunisha Suicide Case: तुनिषा का फोन बना पुलिस की मुसीबत, सिने एसोसिएशन की महाराष्ट्र CM से SIT जांच की मांग

TV Actress Tunisha Sharma Death Case: पुलिस ने शीजान का फोन हासिल कर लिया है और उसका डाटा रिकवर किया जा रहा है.

Latest News
Tunisha Suicide Case: तुनिषा का फोन बना पुलिस की मुसीबत, सिने एसोसिएशन की महाराष्ट्र CM से SIT जांच की मांग

Tunisha Sharma Sheezan Khan शीजान खान और तुनिषा शर्मा

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Actress Tunisha Sharma News- टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस की जांच लगातार आगे बढ़ रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जांच को तुनिषा शर्मा की मां की तरफ से दर्ज FIR के हिसाब से ही आगे बढ़ाया जा रहा है. अब तक इस मामले में करीब 17 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. हालांकि जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तुनिषा का फोन पुलिस टीम के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. यह फोन स्विच ऑफ है, जिसे ऑन करने में सफलता नहीं मिली है. इस फोन से पुलिस टीम को बहुत सारे सबूत मिलने की संभावना है. उधर, तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने के जिम्मेदार बताए जा रहे उसके को-स्टार शीजान खान (SHIZAN KHAN) का फोन पुलिस को मिल गया है, जिसकी जांच जारी है.

पढ़ें- Tunisha Sharma: परिजनों को सौंपा गया एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार, इस शख्स का हो रहा इंतजार

साइबर एक्सपर्ट्स से लेंगे तुनिषा के फोन के लिए मदद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तुनिषा का फोन Apple का है, जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड है. यह फोन स्विच ऑफ है और बिना पासवर्ड के इसे ऑन नहीं किया जा सकता है. इस फोन का पासवर्ड तुनिषा की मां के पास भी नहीं है. इस कारण पुलिस अब तक इस फोन को ऑन नहीं कर पाई है. इस फोन में तुनिषा और शीजान के बीच की नजदीकियों को साबित करने वाले सबूत होने के अलावा पुलिस के उम्मीद है कि व्हाट्सएप मैसेंजर या किसी अन्य ऐप में दोनों के बीच हुई बातचीत मिल सकती है, जिससे तुनिषा के सुसाइड करने का कारण स्पष्ट हो सकता है. इसके अलावा भी पुलिस को कई सबूत फोन से मिलने की उम्मीद है. इस कारण पुलिस ने अब इस फोन को साइबर एक्सपर्ट्स के जरिये रिकवर कराने का निर्णय लिया है. 

उधर, शीजान के फोन का डाटा रिकवर करना शुरू कर दिया गया है. शीजान ने जिन फाइलों को अपने फोन से डिलीट किया है, उसे भी रिकवर किया जा रहा है. इससे भी कई सबूत मिलने की संभावना है.

पढ़ें: Tunisha Sharma Last Video: मौत को गले लगाने से पहले गुमसुम सी थीं तुनिषा शर्मा, आखिरी वीडियो में चेहरे पर दिखा दर्द

पुलिस पूछताछ में बोला शीजान- मेरी जिंदगी में कोई और नहीं

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तुनिषा की मां के बयान के आधार पर FIR दर्ज हुई थी और जांच भी उसी के हिसाब से आगे बढ़ रही है. इस केस से जुड़े 17 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं. सेट पर खुदकुशी के दौरान जितने लोग मौजूद थे, उन सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे. 

पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide: भाई को बचाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची Sheezan Khan की बहन, बोलीं 'हम बुरी हालत में हैं'

शीजान का बयान भी दर्ज हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक, शीजान अपना बयान बार-बार बदल रहा है, जिसके चलते दोनों के बीच ब्रेकअप का साफ कारण पता नहीं चल पाया है. सूत्रों ने यह भी कहा कि पुलिस मानकर चल रही है कि शीजान की जिंदगी में कोई और लड़की भी थी, जिसके चलते उसका तुनिषा से अलगाव हुआ है. इस सीक्रेट गर्लफ्रेंड की जानकारी पुलिस ने शीजान से मांगी तो उसने अपनी जिंदगी में किसी भी दूसरी लड़की के होने से इनकार कर दिया है. हालांकि पुलिस को अब भी उसकी बात पर यकीन नहीं है.

पढ़ें- 'श्रद्धा वाल्कर के मर्डर की वजह से किया था तुनिषा से ब्रेकअप', Sheezan Khan का पुल‍िस के सामने बड़ा खुलासा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement