Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

बेटी के सफेद बालों पर फैन्स के रिएक्शन से हैरान Jetha Lal ने कही दिल की बात

फैन्स इस चीज को लेकर बेहद खुश थे कि नियति ने महिलाओं के लिए तय किए समाज के खांचे को तोड़ा. लोगों ने नियति की हिम्मत की दाद दी.

बेटी के सफेद बालों पर फैन्स के रिएक्शन से हैरान Jetha Lal ने कही दिल की बात

जेठा लाल और उनकी बेटी नियति

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के Jetha Lal यानी कि Dilip Joshi की बेटी नियति कुछ दिनों से खबरों में छाई हुई हैं. वजह बनी उनकी शादी की तस्वीरें जिनमें वह सफेद बालों के साथ नजर आईं. नियति के बालों के रंग ने सभी को चौंका कर रख दिया लेकिन लोगों ने उनकी तारीफ की. क्योंकि आज जब मेकअप के नाम पर लोगों के चेहरे पूरी तरह बदल दिए जाते हैं वहीं नियति ने अपने नैचुरल लुक को तरजीह दी और अपने सादे लुक से सभी का दिल जीत लिया.  

दिलीप जोशी भी सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन और अपनी बेटी को मिल रही तारीफ से बड़े हैरान थे. बॉम्बे टाइम्स से खास बातचीत में दिलीप ने कहा, शादी पर नियति का अपने बालों में कोई बदलाव न करना हमारे लिए कोई मसला था ही नहीं. हमने ये भी नहीं सोचा था कि लोग ऐसे रिएक्ट करेंगे. हमारे घर में कभी इस चीज को लेकर कोई बात नहीं हुई. जो जैसा है वो वैसा ही ठीक है. हालांकि सभी ने बड़े ही पॉजिटिव तरीके से रिएक्ट किया. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि नियति ने लोगों को प्रेरणा दी. मुझे लगता है कि हम सभी को ऐसा ही होना चाहिए. अपने चेहरे पर कोई मुखौटा लगाने से अच्छा है कि हम खुद को वैसे पेश करें जैसे हम हैं.

ये भी पढ़ें: 'जर्सी' एक्ट्रेस Mrunal Thakur हुईं COVID-19 पॉजिटिव, बताया कैसी है हालत

दिलीप ने बताया कि उनकी बेटी जो कि हमेशा लाइम लाइट से दूर ही रही हैं खुद को मिल रहे रिस्पॉन्स से काफी खुश थीं. उन्होंने कहा, 'वह मीडिया से दूर ही रहना पसंद करती है लेकिन सोशल मीडिया किसी के कंट्रोल में नहीं है. जैसे भी रिएक्शन मिले काफी पॉजिटिव थे और हमें इससे कोई परेशानी नहीं है. अगर यह कुछ ऐसा है जिसने लोगों को इंस्पायर किया है तो यह अच्छी बात है.'

फैन्स इस चीज को लेकर बेहद खुश थे कि नियति ने महिलाओं के लिए तय किए समाज के खांचे को तोड़ा. लोगों ने नियति की हिम्मत की दाद दी.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने New Year पर राहु-केतु मंदिर में टेका माथा, बोलीं- इस साल नहीं चाहिए पुलिस FIR

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement