Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gallstone Symptoms: पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द गैस तो नहीं, फिर क्या पथरी के हैं लक्षण, ऐसे पहचानें

gallstones की समस्या क्या है, कैसे पेट के ऊपरी हिस्से में होने वाले दर्द को पहचानें, क्या हैं लक्षण और इलाज के उपाय क्या हैं

Latest News
Gallstone Symptoms: पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द गैस तो नहीं, फिर क्या पथरी के हैं लक्षण, ऐसे पहचानें
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Gallstone Causes and Symptoms-  पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने से लोग ज्यादातर इसे गैस (Stomach Gas) समझकर हल्के में ले लेते हैं, लेकिन इसके पीछे दो कारण हो सकते हैं. या तो एसिड रिफ्लक्स (Acid Reflux) हो रहा है या फिर पित्त की थैली में कोई बड़ी समस्या है, जैसे पथरी हो सकती है. पथरी के लक्षण (Stone Symptoms) तब तक समझ नहीं आते जब तक बहुत ज्यादा दर्द ना हो. आईए जानते हैं क्या हैं पित्त की पथरी के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय 

एसिड रिफ्लक्स क्या है 

जब पेट से एसिड ग्रासनाली तक जाती है और फिर छाती में जलन शुरू होती है, कई बार उल्टियां भी बहुत होती है. ये भी पेट दर्द का बहुत बड़ा कारण है. 

यह भी पढ़ें- एसिडिटी से छुटकारा दिलाएगी ये टी, जानें कैसे बनाएं 

क्या है पित्त की पथरी के कारण (Stone Causes and Symptoms)

पित्ताशय में मौजूद पित्त में अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल एंजाइम नहीं घुला पाता और यह कोई ठोस आकार बनकर पत्थर जैसा बन जाता है, इसके अलावा अगर पित्त में बहुत अधिक बिलीरुबिन होता है,जैसे किडनी के सिरोसिस या ब्लड में कोई दिक्कत है तो पथरी बनने लगती है. अगर पित्ताशय अच्छी तरह से खाली नहीं होता है, तो इससे ठहराव और पत्थर का गठन होता है. 

मोटापा, बिगड़ती लाइफस्टाइल, जंक फूड, तेल के खाने और अत्यधिक वसा युक्त खाने से भी पथरी हो सकती है. कई बार जेनेटिक पथरी की समस्या भी एक कारण बन जाती है, इसके अलावा डायबिटीज मरीजों को ये बीमारी आज नहीं तो कल हो ही जाती है

पित्त की थैली पेट के दाहिनी ओर लीवर के ठीक नीचे एक छोटा सा अंग है, इसमें पित्त नामक पाचक द्रव होता है,जो छोटी आंत में छोड़ा जाता है.  पित्ताशय की थैली में पित्त की पथरी बनती है, 

यह भी पढ़ें- ग्रीन एप्पल के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप, ऐसे कम होती है डायबिटीज

लक्षण (Stone Causes and Symptoms)

इसके लक्षण तभी समझ आने लगते हैं जब पेट के ऊपरी हिस्से में बहुत ज्यादा दर्द होने लगता है, पेट के दाहिने हिस्से में और पसलियों के नीचे दर्द होता है. यह दर्द गंभीर हो सकता है और पीठ या दाएं कंधे तक फैल सकता है. पेट में भारीपन, मतली और उल्टी का अनुभव होता है जो भोजन करने के ठीक बाद और ज्यादा महसूस होता है. अगर पथरी पित्त नली में खिसकती है तो बुखार भी आ सकता है. 

यह भी पढ़ें- नसों के दर्द से पाएं छुटकारा, अपनाएं किचन के ये मसाले 

बचाव के उपाय (Treatment) 

होमियोपैथ या फिर आयुर्वेद की मदद से इसका इलाज किया जाता है, लेकिन अगर बीमारी बढ़ जाता है और पत्थर का साइज बढ़ जाता है तो तुरंत इसकी सर्जरी होती है, जिसमें कई बार पित्ताशय को बाहर निकाल देना पड़ता है. खान पान में बदलाव, कम कैलोरी वाला खान, फाइबर ज्यादा लें, व्यायाम करें, इससे आप पथरी से बच सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- भीगी हुई अजवाइन कोलेस्ट्रॉल, बीपी से दिलाएगी छुटकारा

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement