Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार की हरी झंडी, आज कर सकते हैं नामांकन

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी अध्यक्ष पद की रेस में आ गया है.  

Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार की हरी झंडी, आज कर सकते हैं नामांकन

क्या मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष?

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः कांग्रेस के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम है. अध्यक्ष पद (Congress President Election) के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के इनकार के बाद के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का नाम अध्यक्ष पद की रेस में सामने आ गया है. सूत्रों का कहना है कि वह आज अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं. गांधी परिवार से भी उन्हें हरी झंडी मिल चुकी है. उनके अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) और  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और आज ही नामांकन दाखिल करेंगे.  

जी-23 भी उतार सकता है उम्मीदवार 
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को कांग्रेस का G-23 खेमा भी अपना उम्मीदवार उतार सकता है. देर शाम पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के घर अहम बैठक हुई. इसमें पृथ्वीराज चव्हाण, भूपेंद्र हुड्डा, मनीष तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस बैठक में अध्यक्ष पद उम्मीदवारी को लेकर चर्चा की गई. सूत्रों का कहना है कि जी-23 खेमा भी अपना उम्मीदवार उतार सकता है. अभी तक इस खेमे से मनीष तिवारी का नाम आगे चल रहा है. 

ये भी पढ़ेंः सोनिया से मिलकर बोले सचिन पायलट- भावनाएं बता दी हैं, फैसला वही लेंगी

अध्यक्ष पद की रेस में कौन-कौन शामिल 
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे और कुमारी शैलजा भी नामांकन कर सकती हैं. इससे पहले कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष और गांधी परिवार के करीबी पवन कुमार बंसल भी नामांकन पत्र ले चुके हैं. बता दें कि गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अध्यक्ष पद के चुनाव की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया. उन्होंने ये निर्णय कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लिया. फिलहाल, खड़गे शुक्रवार सुबह सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात पर सभी की निगाहें टिकी हैं. हाईकमान से स्वीकृति मिलने पर खड़गे चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः संघ प्रमुख भागवत बोले- गलत खाना खाकर भटक रहे लोग, मांस-मछली से बनाइए दूरी

17 अक्टूबर को होगा मतदान
आज नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी दिन है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. यदि कोई नया नाम सामने नहीं आता है तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह और शशि थरूर के बीच ही मुकाबला होगा. शशि थरूर आज दिन में 11 बजे जमा कराएंगे. थरूर ने इससे पहले पांच फॉर्म लिए हैं. इसका मतलब है कि वो पांच अलग-अलग सेट में अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement