Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi-Mumbai Expressway से गए जयपुर तो कट जाएगी जेब, सफर से पहले जानें कितना लगेगा टोल

NHAI हर साल एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स और टैक्स कलेक्शन से संबंधित नियमों में संशोधन करता है. आइए जानते हैं कितना किराया बढ़ने वाला है.

Delhi-Mumbai Expressway से गए जयपुर तो कट जाएगी जेब, सफर से पहले जानें कितना लगेगा टोल

Delhi Mumbai Expressway पर बढ़ने वाला है टोल टैक्स.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) और देश के दूसरे हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ने वाला है. 1 अप्रैल से यात्रा महंगी होने वाली है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)  देश भर में सड़क टोल दरों में इजाफा करने वाला है. NHAI की तरफ से भले ही अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक यात्रा महंगी हो सकती है.

दिल्ली को देश की आर्थिक राजधानी से जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले पार्ट का उद्घाटन हो चुका है. 246 किलोमीटर का पहला स्टेप गुरुग्राम के पास सोहना से राजस्थान में दौसा तक जाता है. यह रूट दिल्ली और जयपुर को कनेक्ट करता है. करीब 3 घंटे की इस यात्रा का किराया महंगा होने वाला है. 

इसे भी पढ़ें- Mohit Joshi ने Infosys प्रेसिडेंट के पद से किया रिजाइन, Tech Mahindra ने ऑफर किया ये पोस्ट

अभी तक इस एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स यात्रा की दूरी पर आधारित है. हाईवे पर एंट्री लेने और एग्जिट लेने पर ऑटोमैटिक टोल गेट गाड़ी को ट्रैक करते हैं और पैसे काट लेते हैं. 

कितनी हैं दरें?

-खलीलपुर तक 19.8 किमी की दूरी तय करने वाले हल्के वाहनों के लिए टोल 90 रुपये है
- शमशाबाद तक यात्रा करने पर कुल 175 रुपये का टोल टैक्स लगता है. यह दूरी करीब 66.58 किमी है.
- सीतल तक 102 किमी की दूरी तय करने के लिए 240 रुपये देने होते हैं.
- पिनन तक 129 किलोमीटर के लिए 290 रुपये
- भंडारेज टोल प्लाजा तक 395 रुपये देने होते हैं. यह खलीलपुर से 181 किमी दूर है.

यह भी पढ़ें:  Bank Holidays in April 2023: जल्दी से निपटा लें जरूरी काम, वरना इस महीने में हो सकती है समस्या

कितना बढ़ेगा?

अभी तक टोल टैक्स बढ़ने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन दावा किया जा रहा है कि 10 से 5 फीसदी तक टोल टैक्स में इजाफा हो सकता है. NHAI के नियमों के मुताबिक टैक्स रेट हर साल 1 अप्रैल से संशोधित होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement