Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

School Holiday List 2023: साल में चार महीने बंद रहेंगे बिहार के स्कूल, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

बिहार बोर्ड ने 2023 में होने वाली स्कूली स्टूडेंट्स से लेकर टीचर्स की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.

School Holiday List 2023: साल में चार महीने बंद रहेंगे बिहार के स्कूल, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: स्कूल की छुट्टी का पता लगते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी आ जाती है. इसी खुशी के साथ बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने स्टूडेंट और टीचरों की छुट्टी का रोस्टर जारी कर दिया है. इसके अनुसार ​बिहार स्कूल के छात्रों को 2023 में 365 दिनों में मात्र 244 दिन स्कूल जाना होगा, बाकी के दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी. 

बिहार बोर्ड की सूची (Bihar Board List) के अनुसार, बिहार के स्कूल 365 दिनों में 121 दिन बंद रहेंगे. इनमें भी कुल 121 छुट्टियों में से 53 रविवार हैं. बिहार के स्कूल इन छुट्टियों में सभी कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, परीक्षा या किसी सामाजिक व्यवस्था के मामले में, संबंधित स्कूलों के आधार पर छुट्टी को टाला जा सकता है. बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्रों को गर्मी और सर्दी की छुट्टियां मिलेंगी. छात्र नीचे बिहार बोर्ड स्कूल की छुट्टी सूची देख सकते हैं.

बिहार बोर्ड, बीएसईबी (BSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बिहार बोर्ड परीक्षा तिथि (Bihar Board Exam Date) 2023 की घोषणा पहले ही कर दी है. बीएसईबी बोर्ड की 12 कक्षा की परीक्षा 1 फरवरी 2023 से शुरू होगी. वहीं 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से शुरू होंगी.

ये है छुट्टियों की लिस्ट

26 जनवरी – गणतंत्र दिवस – गुरुवार

18 फरवरी – महाशिवरात्रि – शनिवार

07 मार्च – होलिका दहन – मंगलवार

08 मार्च – होली – बुधवार

30 मार्च – राम नवमी – गुरुवार

04 अप्रैल – महावीर जयंती – मंगलवार

07 अप्रैल – गुड फ्राइडे – शुक्रवार

14 अप्रैल – डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस – शुक्रवार

22 अप्रैल – ईद उल फितर – शनिवार

05 मई – बुद्ध पूर्णिमा – शुक्रवार

29 जून – बकरीद – गुरुवार

29 जुलाई – मोहर्रम – शनिवार

15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस – मंगलवार

31 अगस्त – रक्षाबंधन – गुरुवार

07 सितंबर – जन्माष्टमी – गुरुवार

28 सितंबर – बारावफात – गुरुवार

02 अक्टूबर – गांधी जयंती – सोमवार

23 अक्टूबर – महानवमी – सोमवार

24 अक्टूबर – विजयादशमी – मंगलवार

12 नवंबर – दीपावली – रविवार

13 नवंबर – गोवर्धन पूजा – सोमवार

15 नवंबर – भैया दूज / चित्रगुप्त जयंती – बुधवार

27 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा – सोमवार

25 दिसंबर – क्रिसमस – सोमवार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement