Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Train Cancelled: रेलवे ने कैंसिल कर दीं ये 24 ट्रेनें, 28 का रूट डायवर्ट, फैसले के पीछे है ये कारण

भारतीय रेलवे ने करीब ने करीब 24 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं और 28 का रूट डायवर्ट कर दिया है. ट्रेनों के कैंसिल करने पर रेलवे ने ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगने की वजह बताई है.

Latest News
Train Cancelled: रेलवे ने कैंसिल कर दीं ये 24 ट्रेनें, 28 का रूट डायवर्ट, फैसले के पीछे है ये कारण
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

रेलवे रोजाना करोड़ों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. भारत की प्रगति को सुनिश्चित करने में रेलवे की बड़ी भूमिका रही है. लेकिन कई बार रेलवे का बाधित भी होता है. ट्रेनें कैंसिल होती हैं. हाल ही में भारतीय रेलवे ने ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगने के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला है. अगर आप ट्रेन नियमित रूप से सफर करते हैं तो यहां जान लें कौन सी ट्रेनें कैंसिल हुई हैं और कौन सी ट्रेनों के रूट डायवर्ट हुए हैं. 

इस महीने में कैंसिल होंगी ये ट्रेनें
भारतीय रेलवे के मुताबिक, मगहर से चुरेब स्टेशन तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगाया गया है. ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगने के बाद अब 2 से 4 सितंबर तक मगहर से चुरेब के बीच नॉन इंटरलिंकिंग का काम किया जाएगा. नॉन इंटरलिंकिंग की वजह से ये ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं और कुछ के रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं. 

कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • छपरा से 02 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 03 और 04 सितंबर को 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन.
  • लखनऊ जं. से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • मथुरा जं. से 02 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • छपरा कचहरी से 02 एवं 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. 
  • गोमती नगर से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 03 और 04 सितंबर को 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर पैसेंजर.
  • लखनऊ जं. से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 03 और 04 सितंबर को 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल पैसेंजर.
  • गोरखपुर से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. 
  • पाटलिपुत्र से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. 
  • 03 और 04 सितंबर को 05469/05470 नकहा जंगल-नौतनवा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन.
  • ग्वालियर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी.  
  • ऐशबाग से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर  एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. 
  • गोरखपुर से 04 एवं 05 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. 
  • 04 सितंबर को 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस.
  • 05 सितंबर को 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस.
  • 03 और 04 सितंबर को 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम जं.-भटनी पैसेंजर.
  • 03 और 04 सितंबर को 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर पैसेंजर.
  • 03 सितंबर को 05031 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन.
  • 04 सितंबर को 05032 गोंडा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन.

इन ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट 

  • गोरखपुर से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन से चलाई जायेगी. यह गाड़ी परिवर्तित ऐशबाग-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी एवं गोमती नगर स्टेशन से 09.30 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग स्टेशन 10.15 बजे पहुँकर 10.25 बजे छूटेगीतथा गोरखपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के मध्य निरस्त रहेगी. 
  • वडोदरा से 02 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09111 वडोदरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग मानक नगर-ऐशबाग के रास्ते चलाई जायेगी. यह गाड़ी ऐशबाग 18.15 बजे पहुंचकर 18.25 बजे छूटेगी एवं गोमती नगर 19.10 बजे पहुंचेगी और लखनऊ (उत्तर रेलवे)-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी. 
  • बरौनी से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर -बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा. 
  • नई दिल्ली से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा--बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा 
  • नई दिल्ली से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.  
  • दरभंगा से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा. 
  • सहरसा से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर -बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा.  
  • गोरखपुर से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.  
  • गोरखपुर से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान परपरिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मसकनवा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement