Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

तेज प्रताप यादव से वाराणसी के होटल में बदसलूकी, सामान फेंककर बाहर निकाला, मचा बवाल

बिहार के शिक्षामंत्री तेज प्रताप यादव के साथ वाराणसी में बदसलूकी हुई है. जानिए पूरा मामला.

तेज प्रताप यादव से वाराणसी के होटल में बदसलूकी, सामान फेंककर बाहर निकाला, मचा बवाल

बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव. (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ वाराणसी के एक होटल में बदसलूकी हुई है. होटल मैनेजमेंट ने उन्हें सामान सहित बाहर निकाल दिया. तेज प्रताप यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि होटल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज की जाए.

तेज प्रताप यादव के पर्सनल सिक्रेटरी विशाल सिन्हा ने सिगरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने कहा है कि केस की छानबीन की जा रही है. 

पुलिस होटल मैनेजमेंट से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक अरकडिया होटल के कमरा नंबर 206 और 205 में तेजस्वी यादव के काफिले का सामान रखा गया था. 205 में उनके सुरक्षा कर्मी रुके थे.

इसे भी पढ़ें- अडानी की फुल फॉर्म, पुराने कांग्रेसियों पर निशाना, राहुल गांधी ने फिर पूछा- 20 हजार करोड़ किसके हैं?

शुक्रवार देर रात गंगा में नाव का लुत्फ होने के बाद जब तेजस्वी यादव होटल लौटे तो उनका सामान रिसेप्शन पर रखा गया था. होटल मैनेजमेंट की बदसलूकी के बाद तेजस्वी यादव को लौटना पड़ा. वह अपनी कार से रवाना हो गए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement