Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

कालीचरण महाराज खजुराहो से गिरफ्तार, Mahatma Gandhi पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

गिरफ्तारी से पहले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj ) ने वीडियो जारी कर टिप्पणियों को सही ठहराया था.

कालीचरण महाराज खजुराहो से गिरफ्तार, Mahatma Gandhi पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

kalicharan mahraj arrest by chattisgarh police from khajuraho insulted mahatma gandhi 

 

 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) की धर्म संसद में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को रायपुर पुलिस ने खजुराहो (Khajuraho) के एक होटल से गिरफ्तार किया है. पुलिस कालीचरण महाराज को लेकर रायपुर पहुंचेगी. उनके खिलाफ टिकरापारा थाना में केस दर्ज हुआ था. रावणभाठा मैदान में रविवार शाम दो दिवसीय धर्म संसद के अंतिम दिन कालीचरण ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपिता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की जमकर तारीफ की थी.

जानकारी के मुताबिक, कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने खजुराहो के एक होटल से सुबह 4:30 बजे गिरफ्तार किया. छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण महाराज को गिरफ्तार करने आधा दर्जन टीमें बनाई थीं. ये टीमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कालीचरण के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थीं. पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली की कालीचरण महाराज खजुराहो के एक होटल में हैं और उन्होंने अपने मोबाइल बंद कर रखे हैं. जिसके बाद रायपुर पुलिस ने होटल में दबिश दी और कालीचरण को अरेस्ट कर लिया. 

बयान पर नहीं पछतावा
धर्मसंसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक बयान के बाद कथित धर्म गुरु कालीचरण महाराज ने कहा था कि उन्हें इसका कोई पश्चाताप नहीं है. कालीचरण ने एक वीडियो जारी कर अपनी टिप्पणियों को सही ठहराया था. वीडियो में कालीचरण ने कहा है, ‘गांधी के बारे में अपशब्द बोलने के लिए मेरे खिलाफ प्राथमिकी हुई है. मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता हैं...यदि सच बोलने की सजा मृत्यु है तो वह स्वीकार है.’

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement