Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Maharashtra 75 साल के बुजुर्ग ने दोनों हाथ छोड़कर दौड़ाया घोड़ा, दंग रह गए मौजूद दर्शक

महाराष्ट्र के मावल इलाके में 75 साल के शख्स की हाथ छोड़कर घोड़े दौड़ाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Latest News
Maharashtra 75 साल के बुजुर्ग ने दोनों हाथ छोड़कर दौड़ाया घोड़ा, दंग रह गए मौजूद दर्शक
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के मावल इलाके में 75 साल के बुजुर्ग ने एक हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है. बुजुर्ग की दोनों  हाथ छोड़कर घोड़े दौड़ाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग बुजुर्ग की हिम्मत और इस खास हुनक की खूब तारीफ कर रहे हैं.

बैलगाड़ियों की रेस में किया कारनामा
बता दें कि मावल इलाके में बैलगाडियो की रेस थी. रेस के दौरान बैलगाड़ी के आगे घोड़े पर मधुकर पांचपुते सवार थे. इस इलाके में ऐसी मान्यता है कि जितना तेज घोड़ा दौडेगा उतनी ही तेजी से बैलगाड़ी भी भागेगी. जैसे ही  रेस शुरू हुई, मधुकर अपने घोड़े पर गोली की रफ्तार से निकले और पलक झपकते ही हवा पर सवार हो गए लग रहे थे. 

मौजूद लोग भी देखकर हैरान
वहां मौजूद लोग भी इस नजारे को देखकर हैरान रह गए. किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा था कि 75 साल के बुजुर्ग ऐसा कारनामा कर सकते हैं. मधुकर बिना किसी डर और घबराहट के हाथ छोड़कर अपना घोड़ा भगाते दिखे. 

पढ़ें: Valentine’s Day Special: हिंदी की 10 सबसे शानदार क्लासिक प्रेम-कहानियां

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
आम तौर पर घोडे पर कोई जवान व्यक्ति सवार होता है. मधुकर ने दिखा दिया कि साहस और कौशल का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है. कुछ लोगों ने इससे जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. वहां भी उनके साहस की खूब तारीफ हो रही है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

इनपुट: हेमंत चापुड़े, जी मीडिया, खेड़ (महाराष्ट्र)

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement