Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अखिलेश यादव के वार पर Mayawati का पलटवार, मुलायम सिंह यादव पर भी लगाया बड़ा आरोप

बीएसपी सुप्रीमो चुनाव खत्म होने के बाद आक्रामक मूड में नजर आ रही हैं. चुनाव नतीजों के बाद से ही वह समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमलावर हैं. 

Latest News
अखिलेश यादव के वार पर Mayawati का पलटवार, मुलायम सिंह यादव पर भी लगाया बड़ा आरोप
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती इन दिनों अखिलेश यादव और उनके परिवार पर जुबानी हमले कर रही हैं. चुनाव नतीजों के बाद भी उन्होंने अपनी पार्टी की हार का ठीकरा समाजवादी पार्टी पर इशारों में फोड़ा था. ताजा बयान में उन्होंने मुलायम सिंह यादव पर बीजेपी से मिली भगत का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि आंबेडकर को मानने वाले लोग मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को कभी माफ नहीं करेंगे.  

अखिलेश के आरोप पर बीएसपी चीफ का पलटवार 
एसपी और बीएसपी दोनों ही पार्टियां हार के लिए एक-दूसरे पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगा रही हैं. कुछ दिन पहले ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मायावती और उनकी पार्टी पर बीजेपी को सहयोग करने का आरोप लगाया था. उनके बयान पर अब मायावती ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह तो बीजेपी से खुलकर मिले हुए हैं.

पढ़ें: Akhilesh Yadav और आजम खान ने लोक सभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, क्या है अगला प्लान?

आंबेडकरवादी अखिलेश यादव को नहीं करेंगे माफ
बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'यूपी में आंबेडकरवादी लोग कभी भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ने सरकार में रहते हुए बीएसपी सरकार के कार्यकाल में बनी योजनाओं और संस्थानों के नाम बदल दिए थे. यह बेहद निंदनीय और शर्मनाक भी है.

बीजेपी से मिले हुए हैं मुलायम!
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि बीजेपी से  बीएसपी की कोई मिली-भगत नहीं है बल्कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह खुलकर मिले हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पिछले शपथ ग्रहण में, अखिलेश यादव को बीजेपी से आशीर्वाद भी दिलाया था. अब अपने काम के लिए एक सदस्य को बीजेपी में भेज दिया है. यह जग-जाहिर है.

पढ़ें: योगी 2.0 में होंगे 4 डिप्टी सीएम! जानें किस जिले से कौन बन सकता है मंत्री, पढ़ें पूरी List

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement