Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Police Reforms in Maharashtra: अब महिला पुलिसकर्मी 12 नहीं 8 घंटे की करेंगी ड्यूटी

महाराष्ट्र पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

Police Reforms in Maharashtra: अब महिला पुलिसकर्मी 12 नहीं 8 घंटे की करेंगी ड्यूटी

Maharashtra Women Police.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में महिला पुलिसकर्मी (Women police) अब 12 घंटे की जगह आठ घंटे की ड्यूटी करेंगी. महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय पांडे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पूरे राज्य में महिला पुलिसकर्मियों को अब 12 घंटे के बजाय आठ घंटे ड्यूटी करनी होगी. इसे पुलिस वर्क कल्चर में बड़े सुधार के तौर पर देखा जा रहा है.

महिला पुलिसकर्मियों के लिए जारी ड्यूटी चार्ज प्रयोगात्मक आधार पर लागू होगा. महिला पुलिसकर्मियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी. आम तौर पर, पुरुष और महिला दोनों पुलिसकर्मियों की 12 घंटे की ड्यूटी होती है. गुरुवार को जारी डीजीपी के निर्देश में कहा गया है कि महिलाओं के लिए आठ घंटे की ड्यूटी अगले आदेश तक लागू रहेगी. 

आदेश के मुताबिक यूनिट कमांडर आदेश को लागू करेंगे. एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि ने कहा कि महिला अधिकारियों को अपने काम और व्यक्तिगत जीवन में बेहतर तालमेल बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. अधिकारी ने बताया कि इससे पहले यह व्यवस्था नागपुर शहर, अमरावती शहर और पुणे ग्रामीण में लागू की गई थी. 

Kashmir में हथियारों के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार, नए Terror module का खुलासा

कब बढ़ाई जा सकती है ड्यूटी टाइमिंग?

आपात स्थिति में या त्योहारों के दौरान महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के घंटे बढ़ाए जा सकते हैं. अगर ऐसा करना जरूरी हो तो संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों या पुलिस उपायुक्तों की अनुमति से ऐसा किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें-
Pegasus Case को लेकर केंद्र पर भड़के Rahul Gandhi, Modi सरकार पर लगाया देशद्रोह का आरोप
Martyrs Day: हर साल इन 5 तारीखों को मनाया जाता है शहीद दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement