Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

बचपन में पिता से बिछड़ गई थी बेटी, Twitter ने मात्र 24 घंटे में मिलवाया

आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस पिता को ढूंढने में चिंता बचपन से नाकामयाब रही थी, वहीं ट्विटर की मदद से मात्र 24 घंटे में उसे अपने पिता का पता मिल गया.

बचपन में पिता से बिछड़ गई थी बेटी, Twitter ने मात्र 24 घंटे में मिलवाया
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आज भागदौड़ भरी जिंदगी में सोशल मीडिया एक ऐसा साधन बनकर उभरा है जिसके जरिए लोग लंबे समय से दूर रहे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मलेशिया में देखने को मिला. यहां एक महिला को इसी सोशल मीडिया की वजह से उसके बिछड़े पिता मिल गए. 

दरअसल मलेशिया में रहने वाली चिंता नाम की एक महिला का दावा है कि बचपन में वह अपने पिता से बिगड़ गई थी. चिंता के पास अपने पिता के साथ बस एक तस्वीर ही थी.

लोकल मीडिया से बात करते हुए चिंता ने बताया, 'जब मैं बहुत छोटी थी, उस वक्त मेरे पेरेंट्स का तलाक हो गया था. इसके बाद मैंने अपने पिता को ढूंढने की कई कोशिशें की लेकिन नाकामयाब रही. हालांकि मैंने हिम्मत नहीं हारी. 18 की उम्र से मैंने फिर एक बार अपने पिता की तलाश शुरू की. इस दौरान मैंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की. यह फोटो मेरे पिता की थी.'

ये भी पढ़ें- Knowledge News: जब पूरी तरह पैक होता है अंडा तो अंदर मौजूद चूजे को कहां से मिलती है ऑक्सीजन?

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस तस्वीर के साथ चिंता ने लिखा, 'क्या कोई इन अंकल को पहचानता है? अब वो अलग दिखते होंगे लेकिन फिर भी अगर कोई उन्हें पहचानता हो तो?'

आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस पिता को ढूंढने में चिंता बचपन से नाकामयाब रही थी, वहीं ट्विटर की मदद से मात्र 24 घंटे में उसे अपने पिता का पता मिल गया. ट्विटर पर आजमी नाम के एक शख्स ने चितां को मैसेज करते हुए बताया कि उसने एक शख्स को देखा है जो ऐसा ही दिखता है. हो सकता है वो गलत हो लेकिन एक बार चेक कर लेना चाहिए.

इधर जब चिंता ने आजमी द्वारा बताए शख्स के बारे में पता लगाया तो मालूम चला कि वो उसके पिता ही हैं. चिंता के अनुसार, उनके पास फोन नहीं था. यही वजह रही की वे किसी से संपर्क नहीं कर पाते थे. आखिरकार एक पड़ोसी की मदद से सालों बाद पिता और बेटी ने वीडियो कॉल पर बातचीत की. वहीं अब बाप-बेटी की यह इमोशनल स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement