Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND Vs SL पहला टी-20: जोश से लबरेज रोहित ब्रिगेड, युवा खिलाड़ियों के पास टैलेंट दिखाने का मौका

आज से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. वर्ल्ड कप से पहले युवा खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज खुद को साबित करने का एक मौका है.

Latest News
IND Vs SL पहला टी-20: जोश से लबरेज रोहित ब्रिगेड, युवा खिलाड़ियों के पास टैलेंट दिखाने का मौका
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच आज से 3 मैचों की टी-20 सीरीज में पहला मैच खेला जाएगा. विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को आारम दिया गया है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का और वर्ल्ड के लिए टीम में चुन जाने का आखिरी मौका है. ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के दावेदारों की संख्या बढ़ गई है. इस सीरीज में विकल्पों को आजमाने से रोहित शर्मा नहीं चूकेंगे. युवा खिलाड़ियों को मौका देने का संकेत उन्होंने पहले ही दे दिया है. 

ईशान किशन, संजू सैमसन के लिए मौका
तीनों स्थापित खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में आगामी तीन मैचों में युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करना होगा. ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और दोनों ही ओपनिंग करने में सक्षम हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के लिए मौका है कि अपने टैलेंट से वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की कर लें. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी इस सीरीज में प्रदर्शन का मौका मिलेगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. 

पढ़ें: Exclusive Interview: पत्रकार की धमकी, टेस्ट सीरीज से ड्रॉप... जानें ऋद्धिमान साहा के दिल की बात 

श्रेयस और वेंकटेश को दिखाना होगा दम
श्रेयस वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में नहीं चल पाए थे और वे श्रीलंका के खिलाफ इसकी भरपाई करना चाहेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह से निभाई थी. उन्होंने तीसरे वनडे में 2 विकेट भी चटकाए थे. इस सीरीज में अगर वह गेंद और बल्ले दोनों से चले तो टीम के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर और फिनिशर के तौर पर खुद को साबित कर लेंगे. वर्ल्ड कप में चुने जाने के लिए उनकी मजबूत दावेदारी बन जाएगी.

बुमराह और जडेजा कर रहे हैं वापसी 
टीम इंडिया इस वक्त जिस हालात में है कि यहां कोई खिलाड़ी अपनी जगह पक्की नहीं समझ सकता है. हर खिलाड़ी को अंतिम 11 में खेलने के लिए लगातार प्रदर्शन करना होगा और अपनी फिटनेस भी मेंटेंन करनी होगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय आक्रमण को मजबूत करेगी. भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर वह मजबूत फास्ट बोलिंग अटैक की अगुआई करेंगे. इन तीनों ही गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. खास तौर पर भुवनेश्वर और सिराज को अपनी जगह पक्की करने के लिए विकेट चटकाने होंगे. चोट से उबरकर वापसी कर रहे स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जाडेजा के आने से बल्लेबाजी में और गहराई आएगी. 

पढ़ें: Rohit Sharma ने नहीं किया कॉल, पत्नी ऋतिका ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement