Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Baby Boy Name: लल्ला का नाम चाहिए कुछ खास तो भगवान श्रीराम के इन नाम से चुनें, यूनिक ही नहीं, मॉडर्न भी हैं ये नेम

Baby Boy Name On Ram Ji: आज हम आपको भगवान श्रीराम से जुड़े यूनिक और मॉडर्न नाम के बारे में बताते हैं.

Baby Boy Name: लल्ला का नाम चाहिए कुछ खास तो भगवान श्रीराम के इन नाम से चुनें, यूनिक ही नहीं, मॉडर्न भी हैं ये नेम

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: लोग अपने बच्चों को यूनिक और मॉडर्न (Unique And Modern Boy Names) नाम रखना चाहते हैं. ऐसे में लोग कई बार बहुत से नामों की तलाश करते रहते हैं. वैसे तो भारत में धार्मिक महत्व के चलते भगवान के नामों (Traditional And Religious Names) पर नाम रखा जाता था लेकिन बदलते समय के साथ लोग भगवान के नाम बच्चों का नाम कम ही रखते हैं.

हालांकि आप भगवान से जुड़े इन नामों (Traditional And Religious Names) को रख सकते हैं. इन नामों का धार्मिक महत्व भी है और यह यूनिक और मॉडर्न (Unique And Modern Boy Names) भी हैं. तो चलिए आज हम आपको भगवान श्रीराम से जुड़े यूनिक और मॉडर्न नाम के बारे में बताते हैं.

भगवान श्रीराम से जुड़े यूनिक और मॉडर्न नाम (Shri Ram Unique And Modern Boy Names)
अवयुक्त - भगवान श्रीराम का जन्म कृष्ण भगवान के रूप में भी हुआ था. यह नाम श्रीराम के कृष्ण अवतार से जुड़ा हुआ है. 
अथर्व - अथर्व नाम बहुत ही प्यारा और धार्मिक महत्व का है. यह नाम भगवान गणेश जी के नाम से जाना जाता है. इस नाम का अर्थ वेदों का ज्ञाता होता है.
जैत्र - जैत्र का अर्थ जीत और विजय के प्रतीक से होता है. भगवान राम को जैत्र नाम से भी जाना जाता है. आप अपने बेटे का यह नाम रख सकते हैं.
रंश - आप अपने बेटे का रंश नाम रख सकते हैं यह नाम यूनिक के साथ मॉडर्न भी हैं. रंश भी भगवान श्री राम का एक और नाम है.

यह भी पढ़ें - Baby Boy Name on Hanuman ji: हनुमान जी के इन नामों पर रखें बेटे का नाम, देखें धार्मिक महत्व के साथ यूनिक नामों की लिस्ट

अवदेश - यह नाम भी भगवान श्रीराम का ही है. अयोध्या के राजा होने की वजह से उन्हें अवधेश कहते हैं.
निमिश - भगवान राम के पूर्वजों को निमिश कहते हैं. आप अपने बेटे का नाम निमिश भी रख सकते हैं. 
आर्यराज - यह नाम प्रभु श्रीराम का ही है. इस नाम का अर्थ आर्या का राजा होता है. आप अपने बेटे का नाम आर्यराज भी रख सकते हैं.
शाश्वत - शाश्वत नाम का अर्थ किसी के साथ काम करने और सुंदर से होता है. आप अपने बेटे का यह नाम रख सकते हैं. यह नाम यूनिक के साथ-साथ प्यारा भी है.
शूर - शूर का अर्थ साहसी और बहादुर से होता है. यह भी प्रभु श्रीराम के नामों में से एक हैं. आप अपने बेटे का यह नाम भी रख सकते हैं.
लव - लव नाम भगवान श्री राम के पुत्र का है. आप अपने बेटे के लिए यह नाम भी चुन सकते हैं. इसका अर्थ प्यार, स्नेह और प्रेम से हैं.
नेमि - भगवान श्रीराम के पिता दशरथ को नेमि के नाम से भी जाना जाता है. आप अपने पुत्र का नाम नेमि भी रख सकते हैं.
केवत - भगवान श्रीराम के कृष्ण अवतार को केशव के नाम से भी जाना जाता है. आप केशव से संबंधित नाम केवत भी रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Latest Baby Boy Name: बेटे के लिए चाहिए कुछ अलग हटके नाम ? शर्तिया श्रीकृष्ण के इन नामों को नहीं सुने होंगे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement