Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Commonwealth Games 2022: गोल्ड मेडल के लिए ऑस्ट्रेलिया से कब, कहां कितने बजे भिड़ेंगी हमारी क्रिकेटर बेटियां, जान लें सारी डिटेल

CWG 2022 Ind Vs Aus Final Match: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला टी20 क्रिकेट का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus Final) के बीच रविवार को खेला जाना है. भारत की बेटियों से गोल्ड मेडल की उम्मीद पूरे देश को है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. 

Commonwealth Games 2022: गोल्ड मेडल के लिए ऑस्ट्रेलिया से कब, कहां कितने बजे भिड़ेंगी हमारी क्रिकेटर बेटियां, जान लें सारी डिटेल

Ind Vs Aus Final Match

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ ही जांबाज बेटियों ने मेडल तो पक्का कर ही लिया है. इस वक्त पूरा देश दुआ कर रहा है कि हमारी लड़कियां घर सोने का मेडल लेकर ही लौटें. फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा जो कि जबरदस्त लय में है. टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को मात दी थी. 

टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में 4 रन से हराकर पहली बार कॉमवेल्थ गेम्स में क्रिकेट के लिए मेडल  पक्का कर लिया है. हरमनप्रीत की अगुवाई टीम वाली टीम को संभलकर अपना खेल दिखाना होगा क्योंकि सामने ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल चुनौती है. पूरा देश महिला टीम के जीतने के लिए दुआ कर रहा है. इस मैच को कब, कहां, कितने बजे से देख सकते हैं, ऐसे हर सवाल का जवाब आप यहां जान लीजिए. 

यह भी पढ़ें: आज क्रिकेट, बैडमिंटन में मेडल लाएंगी भारत की बेटियां, जान लें दिन भर का शेड्यूल

क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच कब है?
रविवार, 7 अगस्त को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड मेडल मैच?

बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा.

कब से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला?

रात साढ़े 9 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा.

मेडल मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?

मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क के चैनल पर होगा. 

गोल्ड मेडल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के गोल्ड मेडल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप (SonyLIV App) पर होगी. 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा, आवेश-अर्शदीप जीत के रहे हीरो

इसके अलावा, आज भारत के लिए गोल्ड मेडल की दावेदारी पीवी सिंधु भी करेंगी. मुक्केबाजी में भी देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. 10वें दिन रविवार को भारतीय खिलाड़ी मुक्केबाजी, क्रिकेट, हॉकी और टेबल टेनिस की फाइनल मुकाबलों में उतरेंगे. इन खेलों में मेडल तो पक्का है बस यह देखना है कि तमगे का रंग कौन सा होता है.

मेडल टैली में पांचवें नंबर पर है भारत 
भारत अब मेडल टैली में पांचवें स्थान पर आ गया है और उम्मीद है कि रविवार को पदक जीतने के बाद और ऊपर आ जाएगा. देश को मुक्केबाजी, बैडमिंटन सिंगल्स, क्रिकेट और टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल की उम्मीद है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement